शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में करणी सेना के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यह विवाद एक धोखाधड़ी के मामले से शुरू हुआ, जिसमें करणी सेना ने पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया। शनिवार को सिटी कोतवाली थाने के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज, आंसू गैस और वाटर कैनन का उपयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सहित 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, हालांकि बाद में शेरपुर को सशर्त रिहा कर दिया गया।

READ MORE: कांग्रेस विधायक के बेटे की गुंडागर्दी! ड्राइवर से मारपीट और जातिगत अपमान का आरोप, पुलिस पर पक्षपात का इल्जाम, बीजेपी ने साधा निशाना 

इस घटना के बाद मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने X पर पुलिस कार्रवाई का एक वीडियो शेयर कर इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने हरदा के कलेक्टर और एसपी को हटाने और लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग की। एक अन्य वायरल वीडियो में एक छात्रा ने बताया कि पुलिस ने राजपूत छात्रावास में घुसकर लोगों पर लाठियां बरसाईं, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि पुलिस ने जाति पूछकर लोगों को निशाना बनाया और छात्रावास में घुसकर मारपीट की गई। 

दिग्विजय सिंह ने छात्रा से पूछा- क्या हुआ था

पूर्व सीएम दिग्विजय ने छात्रा के घर पहुंचकर बातचीत की। छात्रा ने पूर्व सीएम को बताया कि वहां बडे़-बडे़ दादा जी लोग पुलिस अधिकारी से बात कर रहे थे। वो जैसे ही बात करके बाहर गए और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस वाले बहुत बेरहमी से मारते रहे। एक आदमी को घुटनों और पीठ पर मारते रहे। कई लोगों को अंदर घुसने की जगह नहीं मिली। उनके साथ बहुत मारपीट की गई। पुलिस ने पैरों से कई कमरों के गेट तोड़ दिए।

छात्रा के पिता बोले- बेटी रो रही थी

वहीं छात्रा के पिता ने बताया कि मेरी बेटी जोर-जोर से रो रही थी। जो लोग कमरे में थे उन्होंने कहा यदि आप बाहर निकलोगे तो पुलिस हमारे साथ मारपीट करेगी। मेरी बेटी रोती रही। तब उन्होंने सीटी बजाई फिर करणी सेना के लोग बाहर आ गए। उसके बाद मैं बाहर आया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H