Saina Nehwal के बाद इस भारतीय खिलाड़ी का तलाक, 27 साल की उम्र में हुईं पति से अलग

भारत की महिला पहलवाल दिव्या काकरन का तलाक हो गया है, वह शादी के 2 साल बाद अपने पति से अलग हो गई हैं.

इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जारिये दी है.इस भावुक पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पति सचिन प्रताप सिंह से अलग होने का फैसला किया है.

दिव्या काकरन ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टर सचिन प्रताप सिंह से   2023 में शादी की थी, दिव्या जानी मानी पहलवान हैं और उन्होंने देश-विदेश में कई मेडल जीते हैं.

दिव्या काकरन का जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनजर में हुआ था, वह अभी 27 साल की हैं. 

नोएडा से पढ़ाई करने वाली दिवा अभी इंडियन रेलवे में कार्यरत हैं. उन्होंने एशियन चैंपियनशिप 2020 (New Delhi) और 2021 (Almaty) में गोल्ड मेडल जीता था.

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के इन फेमस स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,सर्च ऑपरेशन जारी