कुंदन कुमार, पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को पूर्वी चंपारण आ रहे हैं. वहीं बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री के आगमन पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के तरक्की के लिए हर एक विभाग में जो भी जरूरी है वह काम कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि केंद्र द्वारा भेज दी गई है.
ग्रामीण विकास में राशि की कोई कमी नहीं
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 13 लाख आवास इस वित्तीय वर्ष में मिला है और हम उसे पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा की राशि की कोई कमी नहीं है लेकिन बरसात का समय है तो काम कुछ धीमा पड़ जाएगा. हमने केंद्र सरकार को एक करोड़ 490000 प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सर्वे करा कर भेजा है. प्रधानमंत्री जब बिहार फिर से आ रहे हैं तो ग्रामीण विकास विभाग की जितनी भी योजनाएं हैं उसको प्रधानमंत्री दिल खोलकर पूरा करेंगे.
अपराधी नीतीश कुमार के राज में बचने वाला नहीं
बिहार में अपराध के बढ़ते हुए ग्राफ को लेकर श्रवण कुमार ने कहा कि यह जो भी घटनाएं हो रही है वह काफी दुखद है लेकिन कोई भी घटना सुनियोजित नहीं है आपसी विवाद एवं आपसी बंटवारे का है. उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है लेकिन कोई भी अपराधी नीतीश कुमार के राज में बचने वाला नहीं है.
2005 के बाद सभी विकास कार्य नीतीश कुमार ने किया
वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा अपशब्द बोले जाने पर उन्होंने कहा कि हमने इन चीजों को देखा नहीं है जब देखेंगे सुनेंगे तो इस पर प्रतिक्रिया देंगे. 2025 में फिर से नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने कहा कि बिहार में 2005 के बाद जो भी विकास के कार्य हुए हैं वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है दूसरा किसी ने नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहारी कहलाना शर्म की बात थी लेकिन अब वह स्वाभिमान की बात हो गई है.
ये भी पढ़े- Bihar News: केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने महागठबंधन पर बोला हमला, कहा- ‘चुनाव में सभी लोग महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को बूथों पर लाठी से मारकर भगाने का काम करेंगे’
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें