दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कब कहाँ, किसके साथ क्या वारदात हो जाए, किसी जान ले ली जाए, किसकी चली जाए कुछ नहीं कह सकते ! क्योंकि सोमवार को दिन के वक्त सरेराह हुए गोलीकांड ने ये बता दिया कि दिल्ली में बदमाशों का आतंक है. दरअसल कुछ बदमाशों ने आपसी रंजिश में भीड़ वाले इलाके में कार रोककर ताबातोड़ फायरिंग कर दी. घटना द्वारिका मेट्रो स्टेशन के पास शाम 4 बजे की है. पुलिस के मुताबिक यह घटना आपसी रंजिश में बदमाशों के बीच गैंगवार में हुई है. घटना में एक बदमाश ने दूसरे बदमाश की ताबातोड़ गोलियां दाग हत्या कर दी है. वहीं मौके पर पहुँची पुलिस की ओर से फायरिंग ने एक बदमाश की मौत हुई.
बताया जा रहा है कि सफेद रंग की रिट्ज कार का ओवर टैक करते हुए कार उसके बगल में आकर रुकी. दूसरे कार से एक युवक हेलमेट लगाए उतरा. और उसने ताबातोड़ गोलिया सफेद रंग की कार में दाग दी. इससे रिट्ज कार चालक प्रवीण गहलोत की मौत हो गई. वहीं गोलियां की आवाज सुनकर कुछ दूरी मौजूद पुलिस की पीसीआर वैन पुलिसकर्मी बाहर निकले और उन्होंने फायरिंग करने वाले बदमाशों पर गोलियां दागी. इसमें गोली दागने वाले एक बदमाश विकास दलाल की मौत हुई.
दिल्ली के इस वीडियो को कुछ लोग छत्तीसगढ़ की घटना बताकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं. जबकि सच्चाई यही ये घटना दिल्ली के द्वारिका मेट्रो स्टेशन में आज शाम को घटी है.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9SIUVUHyaEM[/embedyt]