पटना- देश में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बिहार से चौंकाने वाली खबर आ रही है. प्रदेश के विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें एक मिनी ट्रक में ईवीएम लदी नजर आ रहीं हैं. आरजेडी का दावा है कि ईवीएम से लदा मिनी ट्रक सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास घूम रही थी, जो शायद स्ट्रॉन्ग रूम में घुसने की फिराक में थी. आरजेडी ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है.

आरजेडी ने जताई गड़बड़ी की आशंका

आरजेडी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए दावा किया कि अभी-अभी बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र स्ट्रॉन्ग रूम के आस-पास ट्रक मंडरा रही थी, जिसमें ईवीएम भरी थी. गाड़ी जो शायद अंदर घुसने की फिराक में थी, उसे आरजेडी-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा. साथ में सदर बीडीओ भी थे. जिनके पास इसका कोई जवाब नहीं है. इस पर सवाल उठना लाजिमी है. छपरा प्रशासन का कैसा खेल.

इस घटना के बाद आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील की है. आरजेडी ने आशंका जताई है कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी करा सकती है. बता दें कि बिहार की आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 19 मई को वोटिंग हुई थी.

उत्तर प्रदेश में भी हंगामा, ईवीएम लदे ट्रक को रोका

उत्तर प्रदेश के चंदौली में भी स्ट्रॉन्ग रूम पर ईवीएम लदे ट्रक के पहुंचने पर हंगामा खड़ा हो गया. एसपी विधायक के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं ने ट्रक को वहीं रोक लिया और चालक को बंधक बनाते हुए बीजेपी पर ईवीएम बदलने का आरोप लगाया.

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक चंदौली में नवीन कृषि मंडी पर ईवीएम का स्ट्रांग रूम बनाया गया है. रविवार को वोटिंग के बाद यहीं पर सभी ईवीएम रखी गई थी. ईवीएम की निगरानी के लिए मंडी परिसर में स्ट्रॉन्ग रूम से कुछ दूरी पर गठबंधन और कांग्रेस के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को भी बैठाया है.

सोमवार की शाम करीब पांच बजे यहां एक ट्रक में कुछ ईवीएम लाई गईं. इसे देखते ही कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. नेताओं का आरोप था कि बीजेपी के इशारे पर ईवीएम बदली जा रही हैं.

हंगामे की खबर लगते ही जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और नेताओं को समझाने की कोशिश की. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए सकलडीहा तहसील पर 35 अतिरिक्त ईवीएम रखी गई थी. रविवार को ये ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम नहीं लाई जा सकी थीं. इसलिए सोमवार को ये ईवीएम सकलडीहा से स्ट्रॉन्ग रूम लाई गई थीं.

हरियाणा में बिना इजाजत के ईवीएम लदे ट्रक घुसने की शिकायत