रीवा। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के ससुर ब्रह्मानंद यादव बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। बुधवार को रीवा जिले में विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंत्येष्टि में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, बीजेपी नेताओं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता समेत कई लोग शामिल हुए। वहीं मुख्यमंत्री ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
बुधवार को रीवा जिले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के ससुर ब्रह्मानंद यादव का अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार को ब्रह्मानंद यादव ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के विवेकानंद नगर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली थी। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें पिछले महीने सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार होने के बाद घर ले गए थे। मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उनकी सांसें थम गईं।
ये भी पढ़ें: MP के CM डॉ. मोहन यादव के ससुर का निधन, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, सुल्तानपुर से रीवा ले जाया जा रहा पार्थिव शरीर
सीएम ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस समय अपनी धर्मपत्नी के साथ विदेश दौरे पर हैं। ऐसे में वे अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- ‘मां भारती की सेवा में संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, परम पूज्य ससुर श्रद्धेय ब्रह्मानंद यादव जी का देवलोकगमन अत्यंत दुखद है। आपके चरणों में सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपने जीवन का प्रत्येक क्षण राष्ट्र सेवा और जनकल्याण के लिए न्यौछावर किया।’
सीएम ने आगे लिखा कि ‘आप एक शिक्षक थे आपने सदैव ‘कार्य निष्ठा’ की शिक्षा व प्रेरणा प्रदान की। अपार शोक के क्षणों में भी आपकी शिक्षा को आत्मसात करते हुए मैं मध्यप्रदेश के विकास हेतु विदेश दौरे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। परिवारजनों व आपके प्रशंसकों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर शांति व मोक्ष प्रदान करें।।ॐ शांति।।’
ये भी पढ़ें: नहीं रहे सीएम डॉ मोहन के ससुर ब्रह्मादीन यादव: UP में ली अंतिम सांस, MP में शोक की लहर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष-संगठन महामंत्री ने जताया दुख
रीवा रहीं कर्मभूमि
ब्रह्मानंद यादव का जीवन रीवा से गहराई से जुड़ा रहा है। वे करीब 45 वर्षों से रीवा में निवासरत थे और यहीं उन्होंने अपने सामाजिक और पारिवारिक जीवन को आगे बढ़ाया। रीवा को उन्होंने अपना कर्मभूमि बनाया और यहीं से उन्होंने परिवार को मजबूत नींव दी।
प्रदेशभर में शोक की लहर
ब्रह्मानंद यादव के निधन की खबर मिलते ही भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, और सामाजिक संगठन शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए परिजनों से मिलने पहुंचे। रीवा समेत प्रदेशभर से श्रद्धांजलि संदेश मिले।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें