UP WEATHER TODAY : उत्तर प्रदेश में मौसम अब सुहाना हो गया है. अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में झमझाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 22 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही गरज-चमक होने के भी आसार हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘निकम्मी’ है UP पुलिस! 7 महीने से न्याय के लिए भटक रही थी महिला, सुनवाई नहीं हुई तो SSP ऑफिस के बाहर खाया जहर, यही है जीरो टॉलरेंस की सच्चाई?
भारी बारिश की संभावना
मौसम जानकारों कि माने तो आज पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में गरज चमक के साथ (UP WEATHER TODAY) भारी बारिश हो सकती है. 17 से 18 जुलाई के बीच यूपी में कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज में भारी बारिश होने के आसार है. साथ ही प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और रायबरेली में भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की पूरी उम्मीद जताई गई है.
इसे भी पढ़ें- बैकफुट पर UP सरकारः CMO के चैलेंज और कोर्ट के आदेश के आगे झुका सिस्टम, डॉ. हरिदत्त का तबादला किया निरस्त, CM योगी ने भी किया था हस्तक्षेप
इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी जिले में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही संतरविदास नगर, जौनपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस में भी बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक