कुंदन कुमार/ पटना। राजधानी में बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आयकर विभाग के तीन अधिकारियों को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में 2021 बैच के आईआरएस अधिकारी और वर्तमान में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत आदित्य सौरभ, आयकर निरीक्षक मनीष कुमार पंकज और मल्टीटास्किंग स्टाफ शुभम राज शामिल हैं।

तीनों को धर दबोचा

यह कार्रवाई पटना के कोर्टगंज इलाके में स्थित आयकर कार्यालय के पास उस वक्त हुई, जब ये तीनों अधिकारी हैदराबाद की एक कंपनी के प्रतिनिधि से दो लाख रुपये रिश्वत के तौर पर ले रहे थे। सीबीआई की टीम को पहले से ही इस लेनदेन की जानकारी मिल गई थी। योजना के अनुसार, जैसे ही पैसा अधिकारियों के हाथ में गया, टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को धर दबोचा।

सीबीआई को शिकायत दी थी

बताया जा रहा है कि हैदराबाद की एक कंपनी के प्रतिनिधि लछुरे ने सीबीआई को शिकायत दी थी कि इन अधिकारियों द्वारा उससे तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। इसी शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाकर इन अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई और सफलता हासिल की।

रिमांड पर भेजने की अनुमति

गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को पटना स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में विशेष न्यायाधीश अविनाश की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सीबीआई की मांग पर तीनों को रिमांड पर भेजने की अनुमति दे दी है। अब सीबीआई इनसे पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस तरह की रिश्वतखोरी की और कितनी घटनाएं इनसे जुड़ी हो सकती हैं।

हड़कंप मच गया

सीबीआई के इस एक्शन से आयकर विभाग में हड़कंप मच गया है। एक तरफ जहां विभाग की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर यह कार्रवाई यह संकेत भी देती है कि भ्रष्टाचार के मामलों में केंद्रीय एजेंसियां अब किसी भी स्तर पर सख्त रवैया अपना रही हैं।