कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां साइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दी. हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘यमराज’ भी गच्चा खा गए..! ऑटो चालक को आया हार्टअटैक, फिर ‘देवदूत’ बनकर मौत के मुंह से खींच लाए पुलिस वाले…
बता दें कि बक्सा थाना क्षेत्र के कोर सुल्तानपुर गांव निवासी रही खरवार उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बलिराम खरवार एक अस्पताल में ड्यूटी करने के लिए साइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान अलीगंज मंदिर के पास पिकअप वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए निजी अस्पताल में करवाया.
इसे भी पढ़ें- यूपीवासी अलर्ट हो जाएं! 30 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश! जानिए कहां-कहां बरसेंगे बदरा…
वहीं जब हालत खराब होने लगी तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेजा है. फरार पिकअप चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक