कांकेर। जिले में वन्यजीवों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहां कांकेर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तेंदुआ रोजाना पहुंच रहा है और लोगों को दहशत में रात गुजारने पर मजबूर कर रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्राम घुमसीमुंडा में हाथी ने घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और ग्रामीणों की बाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। इन घटनाओं का वीडियों भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बीती रात करीब 12 बजे, कॉलोनी में एक दंपत्ति जब घर लौट रहा था, तब उन्होंने तेंदुआ को कॉलोनी में घूमते हुए देखा और उसका वीडियो बनाया। यह पहली बार नहीं है, यह तेंदुआ कई दिनों से लगातार कॉलोनी में दिखाई दे रहा है। लोग शाम होते ही अपने घरों में कैद हो जाते हैं और दरवाजे बंद कर लेते हैं। बावजूद इसके, वन विभाग द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गई है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

देखें VIDEO

इधर, ग्राम घुमसीमुंडा में भी हाथी का आतंक देखने को मिला। एक मकान को हाथी ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में सो रहे लोग जान बचाकर किसी तरह भागे। सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त इलाके का निरीक्षण किया, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे जान-माल का खतरा लगातार बना हुआ है।

देखें VIDEO

ग्रामीणों और कॉलोनीवासियों की मांग है कि वन विभाग तत्काल इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा और समाधान की दिशा में कदम उठाए, नहीं तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H