कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सृजन अभियान के तहत यूथ कांग्रेस का चुनाव भी हो रहा है। इसी कड़ी में सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। सदस्यता अभियान के दौरान ग्वालियर में कांग्रेसियों के आपस में भिड़ने की खबर सामने आई है। दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है।

बड़ा फर्जीवाड़ाः बिल्डर एंड प्रमोटर्स कंपनी के पार्टनरों को लगाई साढ़े 7 करोड़ की चपत, EOW ने मामला

कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के समर्थक करण शर्मा और दीपक बघेल के साथ मारपीट हुई। कांग्रेस नेता योगेंद्र तोमर और उनके समर्थकों पर विवाद के बाद मारपीट का आरोप है। घटना हजीरा क्षेत्र के पीएचई कॉलोनी की है। दोनों पक्ष देर रात थाने पहुंचे थे। दोनों पक्षों ने ही एक दूसरे पर आरोप लगाया।

बड़ी खबरः सेंट्रल जेल में कैदी की मौत से हड़कंप, हत्या के मामले में काट रहा था तीन साल की सजा

विधानसभा चुनाव के बाद से ही सियासी टकराव

पुलिस ने तथ्यों के आधार पर एक्शन लिया है। इसी कड़ी में सुनील शर्मा समर्थक दीपक बघेल ने योगेंद्र तोमर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। विधानसभा चुनाव के समय से सुनील शर्मा और योगेंद्र तोमर एक दूसरे के धुर विरोधी बन चुके है। कांग्रेस ने सुनील शर्मा को मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के सामने टिकिट देकर चुनाव में उतारा था। विधानसभा चुनाव के बाद से ही दोनों के समर्थकों में सियासी और बाहुबल टकराव होता रहता है। हजीरा थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, 12 जिलों में अलर्ट जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H