प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के खैरवारकला गांव में सुनसान मकान में नाबालिग बच्ची की खून से लथपथ मिली लाश की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के पड़ोसी और रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें : इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय : कुलपति के विवादित बयान पर बिफरे कर्मचारी, कलेक्टर दफ्तर के बाहर निकाली भड़ास…

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और जांच में जो सच सामने आया, उसने सबको चौंका दिया. हत्यारा का आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतिका का पड़ोसी और रिश्तेदार राजीव घृतलहरे ही निकला.

बताया जा रहा है कि पुराने जमीन विवाद की रंजिश में आरोपी ने नाबालिग पर सब्बल से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. पूरे हत्याकांड का खुलासा कवर्धा एसपी धर्मेन्द्र सिंह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे.