Bengaluru Stampede Case: आईपीएल (IPL) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु भगदड़ केस (RCB Stampede Case) में कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंप दी है। बेंगलुरु भगदड़ केस में सरकार ने कर्नाटक हाईकोर्ट (High Court of Karnataka) में विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में दिग्गज क्रिकेटर व‍िराट कोहली (Virat Kohli) को भी जिम्मेदार बताय़ा गया है। साथ ही कई गंभीर लापरवाहियों का ज‍िक्र किया गया है।

यह भी पढ़ें:  ‘तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे…,’ सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की हंसी-ठिठोली; ये सिर्फ सियासी मुस्कान या महाराष्ट्र में फिर से पक रही कोई नई खिचड़ी?

बता दें कि बेंगलरु में 4 जून को RCB की व‍िक्ट्री परेड से पहले यह भगदड़ हुई थी। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। अब जो रिपोर्ट सरकार ने हाइकोर्ट में सौंपी है, उसमें कई तरह की गंभीर लापरवाहियों का ज‍िक्र है।

यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी

गौर करने वाली बात यह है कि इस पूरी घटना में विराट कोहली का नाम भी सामने आया है। र‍िपोर्ट में कहा गया है क‍ि विराट कोहली ने वीडियो में फैन्स से फ्री में व‍िक्ट्री परेड में आने की अपील की। 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के लिए RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) ने जिम्मेदार ठहराया था। RCB ने बिना पुलिस की अनुमति के सोशल मीडिया पर अचानक व‍िक्ट्री परेड की घोषणा कर दी, जिससे लाखों की भीड़ जमा हो गई. भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें:  ‘अगर मैं मर गई तो…,’ दिग्गज साउथ एक्टर बाला ने रचाई 4 शादी, मुझे प्रताड़ित कर रहे, तीसरी Ex वाइफ ने हॉस्पिटल के बिस्टर से लाइव आकर लगाए कई आरोप

RCB भगदड़ मामले में सरकार ने जो र‍िपोर्ट सौंपी, उसमें क्या है? 
बेंगलुरु में RCB की जीत का जश्न मनाने के दौरान हुए भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को रिपोर्ट दी है, जिसमें कई बड़ी लापरवाहियों और बदइंतजामी की बात सामने आई है।

  • बिना अनुमति इवेंट: इवेंट आयोजक DNA Networks Pvt. Ltd ने 3 जून को पुलिस को सिर्फ सूचना दी, लेकिन 2009 के आदेश के मुताबिक जरूरी इजाजत नहीं ली। इस कारण पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया।
  • RCB ने अनदेखी की: इसके बावजूद RCB ने सोशल मीडिया पर 4 जून को सार्वजनिक रूप से इवेंट का प्रचार किया। विराट कोहली ने वीडियो में फैन्स से मुफ्त में आने की अपील की।
  • तीन लाख से ज्यादा की भीड़: इवेंट में उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ी, जिससे व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई।
  • आखिरी वक्त में पास की घोषणा: कार्यक्रम शुरू होने से थोड़ी देर पहले, दोपहर 3:14 बजे आयोजकों ने अचानक ऐलान किया कि स्टेडियम में एंट्री के लिए पास जरूरी होगा। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई।
  • भीड़ नियंत्रण में भारी चूक: RCB, DNA और KSCA (कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोस‍िएशन) के बीच समन्वय की भारी कमी रही। गेट खोलने में देरी और अव्यवस्था के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल हुए।
  • घटना के बाद सीमित कार्यक्रम की अनुमति: हालात और न बिगड़ें, इसलिए पुलिस ने छोटा और सीमित कार्यक्रम करवाने की इजाजत दी थी।
  • कार्यवाही और सजा: घटना के बाद मजिस्ट्रेट और न्यायिक जांच शुरू हुई, FIR दर्ज हुई, कुछ पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हुई, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव को सस्पेंड किया गया, इंटेलिजेंस चीफ का तबादला हुआ और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया गया।

यह भी पढ़ें: इमरान खान की कभी भी हत्या हो सकती है; पूर्व पाक पीएम बोले- मुझे कुछ हुआ तो आसिम मुनीर जिम्मेदार होगा

भगदड़ की पूरी टाइमलाइन

  • 4 मई, दोपहर 2: 45 मिनट 
    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम HAL एयरपोर्ट पर पहुंची. इसके बाद टीम ताज होटल गई.
  • 4 मई, शाम 4:30 बजे 
    स्टेडियम के पीछे वाले गेट पर भगदड़ मची 
  • 4 मई, शाम 4:30 बजे 
    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम विधानसभा पहुंची थी, जहां मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने टीम का स्वागत किया था.
  • 4 मई, शाम 6:10 बजे
    टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची.  
  • 4 मई, शाम 6:30 बजे
    कार्यक्रम खत्म होने के बाद टीम निकली

यह भी पढ़ें: भयंकर भूकंप से कांप उठी अमेरिका की धरती, अलास्का में 7.3 की तीव्रता से लगे झटकों ने सबकुछ हिला डाला, सुनामी का अलर्ट जारी, भारत के भी इस राज्य में देर रात कांपी धरती

भगदड़ में 11 लोगों की हुई थी मौत

दरअसल आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून 2025 को अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। आरसीबी ने छह रन से यह मैच अपने नाम किया और आईपीएल के 18 साल के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसके बाद बुधवार (4 जून) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की जीत का जश्न मनाया गया। यहां स्टेडियम की क्षमता से कई गुना ज्यादा लोग पहुंच गए। लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद भगदड़ मच गई।

यह भी पढ़ें: आतंकियों ने पहले 26 लोगों को गोलियों से भूना, फिर जश्न मनाते हुए की थी हवाई फायरिंग… पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीद ने NIA को बताया रूह कंपा देने वाला सच

बेंगलुरु में आरसीबी की विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद पुलिस कमिश्नर सहित कई अधिकारियों को हटा दिया गया था। इस घटना को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाया है। हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई के लिए 10 जून की तारीख तय की है। वहीं, कुछ लोगों ने कर्नाटक क्रिकेट संघ और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के सीईओ के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m