डेराबस्सी। डेराबस्सी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कोर्ट में तैनात एक महिला जज के गनमैन ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गनमैन का शव एक कार में पड़ा मिला। मृतक की पहचान 34 साल के हरजीत सिंह के रूप में हुई है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और दस साल का एक बेटा है। पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जाच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह हत्या है कि आत्महत्या। परिवार के लोगों से भी इस विषय में पूछताछ होगी, जिसके बाद आगे की जानकारी सामने आयेगी। मृतक के चाचा के बेटे जशन ने बताया कि उसे ऐसी कोई परेशानी नहीं थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या की हो।

डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और फोरेंसिक टीम बुलाकर नमूने लिए गए है। उन्होंने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है, जिसके बाद सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने दावा किया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
- 2 दिवसीय प्रवास पर टीकमगढ़ पहुंची प्रभारी मंत्री कृष्णाः बोलीं- जिले में खाद की कमी नहीं, जमीन की रजिस्ट्री पर रोक को बताया सही
- बीच सड़क युवती की गोली मारकर हत्या: दिनदहाड़े वारदात से फैली सनसनी, पुलिस के सामने खुद को मारने की दी धमकी
- बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राय, कहा- योगी सरकार में न तो भाजपा कार्यकर्ताओं की जान की कोई कीमत है और न ही आम जनता की
- गाड़ी टकराने पर विवाद: युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर जमकर पीटा, तोड़फोड़ के बाद बाइक में लगाई आग
- श्रीमंदिर की सुरक्षा पर उठे सवाल, भगवान जगन्नाथ मंदिर के ऊपर देखा गया ड्रोन …