डेराबस्सी। डेराबस्सी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कोर्ट में तैनात एक महिला जज के गनमैन ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गनमैन का शव एक कार में पड़ा मिला। मृतक की पहचान 34 साल के हरजीत सिंह के रूप में हुई है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और दस साल का एक बेटा है। पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जाच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह हत्या है कि आत्महत्या। परिवार के लोगों से भी इस विषय में पूछताछ होगी, जिसके बाद आगे की जानकारी सामने आयेगी। मृतक के चाचा के बेटे जशन ने बताया कि उसे ऐसी कोई परेशानी नहीं थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या की हो।

डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और फोरेंसिक टीम बुलाकर नमूने लिए गए है। उन्होंने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है, जिसके बाद सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने दावा किया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
- ग्वालियर में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़: कई राउंड हुए फायर, थाना प्रभारी घायल; जंगल की तरफ भागे निकले आरोपी
- बिहार चुनाव 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म, 60.25% मतदान- बेगूसराय में सबसे ज्यादा तो शेखपुरा में सबसे कम वोटिंग
- CG NEWS: धान खरीदी शुरू होने से पहले जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 5 स्थानों से 435 क्विंटल अवैध धान किया जब्त
- मौत की ठोकरः तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर उखड़ी सांसें, परिजनों ने सड़क पर काटा बवाल
- पंजाब सरकार की पहल ! बिना किसी पेपरवर्क और बिचौलिए के सिर्फ एक क्लिक में महिलाओं के बैंक खाते में सीधे आएंगे 1000 रुपये

