रायपुर। फोन टेपिंग मामले में निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता ईओडब्ल्यू के सामने मंगलवार को पेश नहीं हुए. गुप्ता की जगह उनके वकील अमीन खान ईओडब्ल्यू पहुंचे. जहां उन्होंने गुप्ता की बेटी की तबियत खराब होने का हवाला दिया और ईओडब्ल्यू को रिटर्न में आवेदन सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि बेटी की तबियत खराब होने के कारण उन्हें अचानक दिल्ली जाना पड़ा है. ईओडब्ल्यू ने उन्हें पेश होने के लिए 6 जून का समय दिया है.
वकील अमीन खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुकेश गुप्ता को पेश होने के लिए 6 जून की तारीख दी गई है. वो कल भी इस मामले में पेश होने के लिए दिल्ली की शाम 7:30 वाली फ्लाइट से रायपुर आये हुए थे और आज भी वो पुलिस को सहयोग करने के लिए पेश होने वाले थे. लेकिन उनकी बेटी की तबियत अचानक खराब हो गयी जिसके चलते आज सुबह की फ्लाइट से दिल्ली जाना पड़ा. इसके पहले भी 25 तारीख को जब बयान था हम जांच में पूरा सहयोग करना चाहते हैं.. चार पांच दिन से हमने सहयोग के लिए खुद फोन करके पूछा था कि कब आना है. आज भी पूछताछ के लिए आना चाहते थे पर अचानक से बेटी की तबियत खराब होने के चलते दिल्ली उन्हें जाना पड़ा. नहीं आने का कारण हमने रिटर्न में दिया है. अगली तारीख 6 जून की दी गयी है इस दिन मुकेश गुप्ता पेश होंगे.