मेडे मेडे की जगह पैन -पैन क्यों चिल्लाने लगा इंडिगो का पायलट, जानिये मतलब...

बीते दिन दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग हुई.

इस दौरान पायलट ने पैन पैन का सिग्नल दिया. चलिए जानें कि पायलट ने आखिर ऐसा क्यों किया.

इंडिगो के पायलट ने यह सिग्नल इसलिए जारी किया था, क्योंकि उड़ान के दौरान इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी.

पैन पैन पैन एक अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन रेडियो सिग्नल है जो कि गंभीर तकनीकी खराबी को दर्शाता है.

लेकिन स्थिति बहुत गंभीर और जानलेवा नहीं होती है. विमान के एक इंजन में खराबी की वजह से पायलट में मुंबई हवाई अड्डे पर आपातकाल लैंडिंग के बारे में अनुरोध किया और तभी पैन-पैन सिग्नल जारी किया.

क्या एक ही दिन में दो बार कट सकता है ट्रैफिक चालान? जानिए क्या कहता है नियम