Labubu Doll: क्या है लाबुबू का सच? जिसे माना जा रहा है इस राक्षस का दूसरा रूप

इस वक्त सोशल मीडिया से लेकर बाजारों तक में एक डॉल का बहुत क्रेज देखने को मिल रहा है और वह है लाबुबू डॉल.

 लेकिन इसे लोग राक्षस का प्रतिरूप भी मान रहे हैं और डर रहे हैं.

कहा जा रहा है कि यह डॉल एक प्राचीन राक्षस से जुड़ी हुई है, चलिए जानते है...

लाबुबू डॉल के शैतानी गुड़िया होने का शक तब हुआ जब एक इंस्टाग्राम का वीडियो वायरल हुआ.

इसमें लाबुबू डॉल को एक डरावनी सी आकृति के पास दिखाया गया था.

इस वीडियो के साथ में मशहूर एनिमेटेड सिटकॉम द सिम्पसन्स का एक सीन जोड़ दिया गया

जिसमें एक महिला गलती से एक शैतान का पुतला खरीद लेती है और अपने बच्चे को देती है, इसके बाद उसके आसपास अजीबोगरीब शैतानी हरकतें होने लगती हैं.

इसी वजह से इस गुड़िया को राक्षस का एक रूप मान लिया गया है और सोशल मीडिया पर यह बात आग की तरह वायरल हो चुकी है.

Traffic Rules: क्या एक ही दिन में दो बार कट सकता है ट्रैफिक चालान?