Labubu Doll: कहा से आया लाबुबू का Trend, और किसने बनाई ये डॉल...

लाबुबू डॉल देखने में क्यूट और डरावनी दोनों है.

इस अजीबोगरीब राक्षसी सी दिखने वाली गुड़िया को हॉन्गकॉन्ग के आर्टिस्ट कासिंग लुंग ने बनाया था. 

उन्होंने साल 2015 में एक पिक्चर बुक सीरीज बनाई थी, उसका नाम था द मॉन्स्टर. 

इसी किताब में लाबुबू नाम का एक किरदार भी था. कासिंग ने टॉय स्टोर पॉप मार्ट के साथ मिलकर उसे एक डॉल की तरह बनाया और बाजार में उतार दिया. 

इस डॉल की मॉन्स्टर की तरह दिखने वाली बड़ी-बड़ी आंखें हैं और खरगोश जैसे बड़े-बड़े कान हैं, साथ ही चेहरे पर एक खतरनाक सी मुस्कान है. 

इस डॉल को पहली बार में देखने में तो सच में डर का एहसास हो सकता है. 

Labubu Doll: क्या है लाबुबू का सच? जिसे माना जा रहा है इस राक्षस का दूसरा रूप