चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। जिला अस्पताल के सामने टैक्सी स्टैंड में दिन दहाड़े एक युवक ने टैक्सी चालक पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने घंटेभर के अंदर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मामला दुर्ग सिटी कोतवाली थाना इलाके का है. मृतक की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है. टैक्सी ड्राइवर पर हमला होने की वजह से स्टैंड में बैठे ड्राइवरों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर थाने में घेराव करते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करने लगे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाकेबंदी की जिसके घंटे भर बाद आरोपी प्रशांत बारले को गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी दोनों एक दूसरे को जानते थे. उनके बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ. आरोपी प्रशांत बारले के द्वारा मृतक से पैसा मांगने पर अक्सर टालमटोल किया जाता था. आज सुबह जब आरोपी ने मृतक से अपने पैसों की मांग की तो मृतक विजय कुमार ने पैसे न देने की बात कहते हुए आरोपी को धमकी दे डाली. जिसके बाद आक्रोशित होकर आरोपी प्रशांत बारले स्टैंड पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी हुई. मृतक द्वारा भी किसी धारदार चाकू से प्रशांत पर वार करने की कोशिश की गई. अपने बचाव में पास में ही गन्ना रस दुकान में रखे बर्फ तोड़ने के सूजे से आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया.