शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वच्छता पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने स्वच्छता के नाम पर गड़बड़ी का आरोप लगाया हैं। कांग्रेस ने कहा कि सरकार के आंकड़ों की जादूगरी स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम है। यह भी कहा कि बड़े-बड़े नेताओं के प्रभुत्व के शहरों को पुरस्कार मिला है। साथ ही कचरा प्रबंधन के करोड़ों के प्रोजेक्ट में धांधली का भी आरोप लगाया हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने एमपी में स्वच्छता को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल में केंद्रीय टीम को गंदगी का अंबार नहीं दिखाई दी। उन्होंने आंकड़ों के खेल में खुद की वाहवाही का इवेंट बताया और कहा कि सरकार वास्तव में स्वस्छता के लिए काम करे। कुणाल चौधरी ने कहा कि राजधानी की ऐसी स्थिति है, तो प्रदेश का क्या हाल होगा ? कचरा प्रबंधन के करोड़ों के प्रोजेक्ट में सिर्फ धांधली हुई है। जनता शहरों के स्वच्छता की हकीकत जानती है।
ये भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में MP का दबदबा: भोपाल बनी देश की सबसे स्वच्छ राजधानी, इंदौर ने आठवीं बार मारी बाज़ी, उज्जैन, बुधनी और देवास को भी मिला सम्मान
स्वच्छता में लगाई छलांग, राजधानी में जश्न का माहौल
स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल ने अपनी रैंकिंग बढ़ाई है। राजधानी पांचवे से दूसरे पायदान पर पहुंची। स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों को लेकर राजधानी में जश्न का माहौल है। बरसते पानी में जश्न मनाया गया। स्वच्छता मित्र ढोल की थापों पर जमकर थिरकते हुए नजर आए। वहीं भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने मिठाइयां बांटी। उन्होंने कहा कि भोपाल ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। हमारा लक्ष्य लगातार आगे बढ़ते रहना है।
ये भी पढ़ें: MP के 8 शहरों को स्वच्छता अवार्ड: CM डॉ मोहन यादव ने दी बधाई, कहा- स्वच्छता के शीर्ष पर इंदौर
MP के 8 शहरों को स्वच्छता अवॉर्ड
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर इतिहास रचा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के पुरस्कार समारोह में एमपी के 8 शहरों- इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, बुधनी, शाहगंज, जबलपुर और ग्वालियर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। इंदौर ने लगातार आठवीं बार ‘सुपर स्वच्छ लीग सिटीज़’ श्रेणी में देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में विजेता शहरों को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई दी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें