कानपुर. बुक लेने दुकान पर जा रही लड़की के साथ एक युवक द्वारा अश्लीलता करने का वीडियो सामने आया है. जिसमें दुपहिया वाहन पर युवक आता है और पैदल जा रही लड़की के प्राइवेट पार्ट को टच करते हुए भाग जाता है. कानपुर पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए चकेरी थाने में FIR दर्ज की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में अगर बेटियों के साथ किसी ने छेड़खानी की तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार करते मिलेंगे. लेकिन सीएम योगी के इस वाक्य का खौफ बदमाशों में दिख नहीं रहा है. कानपुर की ये घटना सीएम के इस वाक्य को ठेंगा दिखा रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार मनमौजी ने युवती को बीच राह बैड टच किया.

इसे भी पढ़ें : औरों की इज्जत… एडीएम के बर्ताव को लेकर छलका सांसद इकरा हसन का दर्द, कहा- भूल गए हैं कि ये हिन्दुस्तान है

सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए मामला दर्ज किया. हालांकि आरोपी शख्स अब भी खाकी की गिरफ्त से बाहर है. ये घटना चकेरी के विश्वकर्मा मंदिर सनिगवां रोड की बताई जा रही है.