आगरा. ताजनगरी से एक बेहर लापरवाही भरा और शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां महाराष्ट्र से आए पर्यटक बुजुर्ग को कार में बंद कर ताजमहल देखने चले गए. कुछ लोग कार के आसपास इकट्ठा हुए. कार के अंदर देखा तो पाया कि बुजुर्ग के हाथ-पैर गमछे से बंधे हुए थे. वो बोल नहीं पा रहे थे. लोगों ने किसी तरह उन्हें कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक ये कार पश्चिमी गेट पार्किंग में खड़ी थी. जहां गाइड और कर्मचारियों ने कार का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला. जिसके बाद बुजुर्ग को बाहर निकालकर उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. पुलिस कार स्वामी की तलाश कर रही है. कार पर महाराष्ट्र सरकार लिखा हुआ है.

इसे भी पढ़ें : ‘कानून राज’ में देखिए बेटियों की सेफ्टी! यूपी में कहीं सेफ नहीं हैं बेटियां, सरेराह लकड़ी को ‘बैड टच’ कर भागा मनचला, कहां हवा हो गए दावे?

वीडियो में देखा जा सकता है कार पर महाराष्ट्र की नंबर प्लेट है और ‘महाराष्ट्र शासन’ का स्टिकर भी लगा हुआ था. कार की छत पर यात्रियों का सामान भी बंधा हुआ था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि कोई परिवार महाराष्ट्र से आगरा घूमने आया था और किसी कारण से इस बुजुर्ग को कार में बंद कर गया. पुलिस के मुताबिक शुरुआती तौर पर यह मामला लापरवाही या असंवेदनशीलता का प्रतीत होता है.