Bihar elections: बिहार में चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सियासी पारा हाई है, वहीं दूसरी तरफ अपराध का ग्राफ भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आज गुरुवार को पटना के पारस अस्पता के आईसीयू वार्ड में घुसकर 5 बदमाशों ने एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी. जिसको लेकर राजद, कांग्रेस समेत महागठबंधन की सभी पार्टियां नीतीश सरकार पर हमलावर है.
जब बिहार आते हैं, लंबे-लंबे जुमले फेंकते हैं पीएम मोदी
इसी बीच आज, गुरुवार को राजधानी पटना में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 53 बार बिहार आ चुके हैं. वह कल फिर मोतिहारी आ रहे हैं. जब भी नरेंद्र मोदी बिहार आते हैं, वे लंबे-लंबे जुमले फेंकते हैं और खोखली घोषणाएं करते हैं.
पीएम मोदी ने सवा रूपए का नेग भी नहीं दिया बिहार को
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 2015 की रैली में उन्होंने कहा था- बिहार को सवा लाख करोड़ रुपए का पैकेज देंगे, लेकिन उन्होंने सवा रुपए का नेग भी बिहार सरकार को नहीं दिया. PM मोदी को ‘चाय पर चर्चा’ करने का बहुत शौक है. 2014 में मोदी जी ने मोतिहारी में आकर कहा था- जब यहां की चीनी मिल शुरू हो जाएगी, तब मैं दोबारा यहां आऊंगा और इस मिल की चीनी से बनी मीठी चाय पिऊंगा. लेकिन आज भी मोतिहारी की शुगर मिल बंद पड़ी है, जिसे मोदी जी के वादे पूरे होने का इंतजार है. इसलिए मैं यहां की जनता से कहना चाहती हूं- आप मोदी जी के जुमलों में न फंसें.
क्या 16 हजार करोड़ के कर्ज लेकर अगली सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार? चुनाव से पहले खाली हुआ सरकारी खजाना, जनता पर बढ़ेगा बोझ
रागिनी नायक ने पीएम मोदी से पूछे ये सवाल?
रागिनी नायक ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे हैं- नरेंद्र मोदी जी, आप बिहार में वोट की चोरी क्यों कर रहे हैं? आप बिहार के वोटरों का मताधिकार छीनने की साजिश चुनाव आयोग से क्यों रचवा रहे हैं? बिहार में सरेआम जिस तरह की धांधली हो रही है, क्या वो शर्मसार नहीं करती? उन्होंने कहा कि ये सवाल सिर्फ विपक्ष के नहीं, बल्कि बिहार की जनता के भी हैं. जैसे-जैसे बिहार में चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे BJP ठगबंधन का सिंहासन डोल रहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: पटना में अपराधी हुए बेलगाम, अस्पताल में घुसकर एक व्यक्ति की कर दी हत्या
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें