मुंबई। इंग्लैण्ड और वेल्स में इस माह शुरु होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार रात रवाना होगी. इंग्लैण्ड रवाना होने से पहले मुंबई में कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कान्फ्रेंस किया और उम्मीद जताई कि भारतीय टीम ही विजयी होगी.

कोच रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान और विकेट कीपर एमएस धोनी को लेकर कहा कि इस विश्वकप में उनका सबसे अहम रोल होगा.  शास्त्री ने कहा, “‘इस टीम में विराट के साथ-साथ एमएस धोनी का भी बहुत अहम रोल है. इस फॉर्मेट में उनसे बड़ा कोई भी नहीं है. खासकर उन पलों में जब मैच बदल रहा होता है. वो इस विश्वकप में बहुत ही बड़े खिलाड़ी होंगे.”

शास्त्री ने कहा, ”इस विश्वकप में सभी टीमें बेहद मजबूत हैं और सभी के बीच अंतर बेहद ही कम है. इस विश्वकप में कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती हैं, क्योंकि 2014 और अब में बहुत फर्क है. पहले अफगानिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज़ जैसी टीमें अलग थीं लेकिन अब अलग हैं.” उन्होंने कहा, ‘अगर हम अपनी प्रतिभा के हिसाब से खेले तो हम विश्वकप को फिर से ज़रूर लेकर आएंगे.’

रवि शास्त्री ने पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच को लेकर कहा, ”हम विश्वकप खेलने जा रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक मैच है. उनके खिलाफ मैच को सिर्फ इस तरह से ही देख रहे हैं. लेकिन अगर हम इसे एक मैच की तरह सिम्पल रखे तो फैंस, खिलाड़ी और दोनों देशों के लिए अच्छा है.”

आपको बता दें वर्ल्डकप इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित किये गए हैं. तकरीबन डेढ़ माह तक टूर्नामेंट खेले जाएंगे जिसका समापन लार्ड्स में 14 जुलाई को होगा. फाइनल मैच इसी  टिकी रहेगी जब दो परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान की टीमें आमने-सामने होंगी.

ये है भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मो. शमी, रवींद्र जडेजा.