Bihar Crime News: सारण जिला में एक प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. युवती का शव घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका हुआ मिला. शव मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के कराकर परिजनों को सौंप दिया.

पूरा मामला अमनौर थाना क्षेत्र के गोसाखाप गांव का है. बताया जा रहा है कि एक हफ्ते उसके प्रेमी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था. जिसके वियोग में प्रेमिका ने भी खुदकुशी कर ली.

इधर, एक हफ्ते पहले अमनौर थाना क्षेत्र के ही केवाड़ी कला गांव में पेड़ से लटककर वीरेंद्र कुमार नाम के एक युवक ने आत्महत्या कर लिया था. अब जब युवती ने भी आत्महत्या कर ली तो इसे प्रेस प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. युवक के आत्महत्या में युवती का नाम सामने आया था. वीरेंद्र ने 8 जुलाई को आत्महत्या किया था. इस दौरान वीरेंद्र के परिजनों ने किशोरी का जिक्र किया था.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पटना में अपराधी हुए बेलगाम, अस्पताल में घुसकर एक व्यक्ति की कर दी हत्या