Bubble Bath: बच्चों के लिए बबल बाथ देखने में भले ही मजेदार और आकर्षक लगे, और बच्चों को इसमें नहाने में बहुत मजा आए पर क्या आप जानते हैं की ये बच्चों के लिए किसी भी तरह से अच्छा नहीं माना जाता है. कुछ बच्चों को तो बबल बाथ में इतना मजा आता है की वे घंटों टब में बैठकर इसका मजा लेना चाहते हैं. और अगर आप भी बच्चों को इसी तरह बबल बाथ दिलाते हैं तो पहले जान लें की ये आपके छोटे बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. आइए जानते हैं इसके पीछे के कारण और कुछ जरूरी सावधानियां.

क्या है Bubble Bath?

बबल बाथ एक ऐसा स्नान है जिसमें पानी में साबुन या खास बाथ प्रोडक्ट मिलाकर झाग और बुलबुले बनाए जाते हैं. यह देखने में आकर्षक लगता है और बच्चे इसमें खेलते हुए नहाना पसंद करते हैं.

Bubble Bath बच्चों के लिए क्यों हानिकारक है?

 स्किन एलर्जी और रैशेज़ का खतरा

बबल बाथ प्रोडक्ट्स में अक्सर खुशबू, रंग और केमिकल्स होते हैं. यह बच्चों की कोमल त्वचा पर जलन, रैश या एलर्जी का कारण बन सकते हैं.

 यूटीआई (मूत्र संक्रमण) का खतरा

लंबे समय तक झाग और साबुन के संपर्क में रहने से खासकर बच्चियों में यूटीआई का जोखिम बढ़ जाता है.

 pH बैलेंस में गड़बड़ी

इन प्रोडक्ट्स का pH लेवल बच्चों की त्वचा के नेचुरल pH को बिगाड़ सकता है, जिससे ड्रायनेस, खुजली और जलन की समस्या हो सकती है.

 आंखों में जलन

साबुन और झाग के संपर्क से बच्चों की आंखों में जलन या संक्रमण हो सकता है.

अगर Bubble Bath देना ही है, तो क्या रखें सावधानी?

 सही प्रोडक्ट चुनें – केवल fragrance-free, tear-free और dermatologically tested प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.
  सीमित उपयोग करें – हफ्ते में एक बार से ज्यादा बबल बाथ न दें और वह भी कम समय के लिए.
  झाग को जननांगों से दूर रखें – बच्चों को सिर्फ झाग के साथ खेलने दें, लेकिन संवेदनशील अंगों से इसे दूर रखें.
  बबल बाथ के बाद अच्छी तरह धोएं – नहाने के बाद साफ गुनगुने पानी से शरीर को अच्छी तरह रिंस करें.
  रिएक्शन पर तुरंत रोकें – अगर रैश, खुजली या लालपन दिखे तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर दें.

बच्चों के लिए सुरक्षित नहाने का तरीका

✔ सादा गुनगुना पानी
✔ माइल्ड बेबी सोप
✔ सॉफ्ट वॉशक्लॉथ या हाथ से सफाई
✔ नहाने का समय 5–10 मिनट तक सीमित रखें.