लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक और बड़े बदलाव की तैयारी है. अब प्रदेश के विधायक सदन में आधुनिकता के साथ कदमताल करते नजर आएंगे. सभी विधायकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की ट्रेनिंग दी जाएगी. यूपी सरकार विधायकों को देगी एआई के बारे में जानकारी देगी. कामकाज को बेहतर और स्मार्ट बनाने के लिए सभी सदस्यों के प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक मानसून सत्र के दौरान विधायकों के लिए ट्रेनिंग का एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा. जिसमें विधायकों के कामकाज से जुड़ी चीजें ट्रेनिंग में बताई जाएगी. इस ट्रेनिंग का उद्देश्य विधायकों को एआई की उपयोग में दक्ष बनाना है.

इसे भी पढ़ें : औरों की इज्जत… एडीएम के बर्ताव को लेकर छलका सांसद इकरा हसन का दर्द, कहा- भूल गए हैं कि ये हिन्दुस्तान है

बता दें इससे पहले भी विधानसभआ अध्यक्ष विधायकों की निगरानी को लेकर विधानसभा में कैमरे लगाने की बात कह चुके हैं. एडवांस कैमरों से विधायकों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. कैमरों के लिए विधानसभा सचिवालय ने ई-टेंडर जारी कर दिया है. 45 दिन के भीतर विधानसभा में कैमरे लग जाएंगे. आगामी सत्र में प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल सकती है. जिसके बाद शीतकालीन सत्र से नया AI निगरानी सिस्टम लागू हो जाएगा.