वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। रतनपुर के बूढ़ा महादेव मंदिर में दर्शन के दौरान एक महिला श्रद्धालु के पर्स से रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के पोड़ीबहार निवासी रेखा सिंह पूजा कर रही थीं, तभी एक अज्ञात महिला मौके का फायदा उठाकर उनके पर्स से नकदी निकाल लेती है। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी महिला भगवान के दर्शन करने के बहाने मंदिर में दाखिल होती है, फिर किनारे रखे एक पर्स को उठाती है, उसमें से पैसे निकालकर चुपचाप वहीं पर्स को वापस रखकर फरार हो जाती है।

घटना के बाद पीड़िताने तुरंत रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।