संजीव शर्मा, कोंडागांव. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया था, जिसके विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने सांसद महुआ का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया. समाज ने कहा कि बस्तर को लेकर ऐसे बयान बर्दास्त नहीं किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें – TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कोंडागांव पुलिस पर लगाया अपहरण का आरोप, कार्रवाई पर SP ने साधी चुप्पी…

सांसद महुआ ने पुलिस पर मजदूरों को किडनैप करने का लगाया था आरोप
कोंडागांव जिले के सर्व आदिवासी समाज के युवा जिला अध्यक्ष यतेंद्र सलाम की अगुवाई में आदिवासी समाज ने प्रदर्शन किया. बता दें कि हाल ही में पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल के 9 लोगों को गिरफ्तार करने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया था. महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए पुलिस पर मजदूरों को किडनैप करने का आरोप लगाया था.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. महेश कश्यप ने कहा कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को बस्तर के बारे में कोई भी बयान देने का अधिकारी नहीं है, क्योंकि यह पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र है. कश्यप ने कहा, बांग्लादेशियों को पश्चिम बंगाल में बसाकर पश्चिम बंगाल को बर्बाद करने के बाद अब टीएमसी बस्तर को बर्बाद करना चाहती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें