IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड टूर पर गए एक खिलाड़ी को उम्मीद थी कि वो चौथे टेस्ट में डेब्यू करेगा. पूरा मंच तैयार था, लेकिन मैच से ठीक 5 दिन पहले उसके साथ कुछ ऐसा हो गया है, जिससे डेब्यू का इंतजार और बढ़ सकता है.

IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड टूर पर है. 5 मैचों की सीरीज में वो तीन में से 2 मैच हार चुकी है. चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में होना है, जो बेहद अहम है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. जिस खिलाड़ी के डेब्यू की तैयारी हो रही थी वो चोटिल हो गया है. ये कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह हैं, जिन्हें चौथे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग 11 में लाया जा सकता था.

लॉर्ड्स में हार के दो दिन बाद टीम इंडिया जब बेकनहम में नेट्स पर लौटी, तो अर्शदीप की चोट ने अचानक से खेमे में चिंता की लकीरें खींच दीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक गेंद को रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए और बाद में उनके हाथ पर पट्टी बांधी गई. उनकी चोट कितनी गंभीर है इस बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि शायद वो चौथा टेस्ट ना खेलें.

डेब्यू का मौका

दरअसल, अर्शदीप को अब तक इस सीरीज के किसी भी टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला है, वो पहले 3 मैचों में बेंच पर ही रहे, लेकिन ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच को देखते हुए उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा था. यह पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों की मददगार रही है और भारत शायद एक अतिरिक्त सीमर के साथ उतरने का मन बना चुका था.

कितनी गंभीर है अर्शदीप सिंह की चोट?

अर्शदीप की सीम पोजिशन और स्विंग दोनों ही शानदार हैं, वो प्लेइंग 11 में एंट्री मार सकते थे. हालांकि अभी तक उनकी चोट की गंभीरता का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन टीम मैनेजमेंट उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. कोच रेयान टेन डेस्काटे ने खुद अर्शदीप सिंह की चोट की पुष्टि की है.

गिल-पंत ने भी बढ़ाई परेशानी

यह चोट ऐसे समय पर आई है जब टीम इंडिया पहले ही ऋषभ पंत की उंगली की चोट और शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर परेशान है. सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए चौथा टेस्ट “करो या मरो” जैसा है. लॉर्ड्स टेस्ट में महज 22 रन से हार के बाद यह गिल सेना मानसिक और तकनीकी दोनों ही मोर्चों पर सुधार करना चाहती है.

क्या डेब्यू कर पाएंगे अर्शदीप सिंह ?

अगर अर्शदीप फिट नहीं हो पाते हैं, तो भारत के पास सीमित विकल्प रहेंगे. उनके पास प्रसिद्ध कृष्णा के तौर पर एक विकल्प हैं. अब सबकी निगाहें 23 जुलाई पर टिकी हैं, जब प्लेइंग इलेवन का ऐलान होगा, लेकिन एक बात तय है अगर अर्शदीप फिट होते हैं, तो वह इस निर्णायक मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज़ी आक्रमण का सबसे अहम हथियार बन सकते हैं. ये खिलाड़ी 9 वनडे में 14 शिकार कर चुका है. टी20 के 63 मैचों में उनके नाम 99 शिकार हैं. अब वो टेस्ट में जलवा दिखाने को बेताब हैं.

इंग्लैंड की भी बढ़ी परेशानी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी चोटों से परेशान हैं. शोएब बशीर बाएं हाथ में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि उनकी जगह लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है. ब्रायडन कार्से के पैर के अंगूठे में भी समस्या है. ऐसे में बेन स्टोक्स के सामने क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर के कार्यभार को भी प्रबंधित करना होगा.