राम कुमार यादव, सरगुजा. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पूर्व जिला पंचायत सीईओ नूतन कवर पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है. यह आरोप RTI कार्यकर्ता और अधिवक्ता डीके सोनी ने लगाए हैं, जिनके पास इसके पक्के दस्तावेज भी मौजूद हैं.
अधिवक्ता सोनी ने बताया कि वर्ष 2023 में जिला पंचायत द्वारा कई सामग्रियों की खरीदी की गई थी. खास बात यह है कि ये खरीद जेम पोर्टल (GeM) के बंद होने के बावजूद की गई, जो सरकारी नियमों के खिलाफ है. उन्होंने यह भी दावा किया कि एक ऐसी सामग्री जिसकी कीमत लगभग 3.5 लाख रुपए थी, उसे 15 लाख रुपए में खरीदा गया. आज ये सभी सामान उपयोग लायक नहीं बचे हैं और लगभग कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं.


इस मामले को लेकर आज डीके सोनी अंबिकापुर सिटी कोतवाली थाने पहुंचे और पूर्व सीईओ नूतन कंवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दिया. डीके सोनी का कहना है कि यह सिर्फ एक उदाहरण है. और भी कई मामलों की परतें धीरे-धीरे खोली जाएंगी. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो.

चोरी की बाइक से घूमते पकड़ाया चोर, लोगों ने की आरोपी की पिटाई
सरगुजा. चोरी की बाइक से साथ शातिर चोर को पकड़कर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. शातिर चोर चोरी की बाइक से शरह में घूम रहा था, जिसे लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा और उसे बेदम पीटा. बता दें कि जिला न्यायालय के पास से दो दिन पूर्व आरोपी ने बाइक चोरी की थी. चोर को चोरी की बाइक के साथ गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर के सामने पकड़ा गया. इसकी सूचना देने के आधे घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इस दौरान लोगों ने चोर की बेदम पिटाई कर दी.

प्राचार्य पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप, छात्रों ने किया चक्काजाम
सरगुजा. कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया. यह मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के साईं बाबा कॉलेज का है. छात्रों ने छात्र नेताओं के साथ प्रदर्शन कर प्राचार्य को हटाने की मांग की.

स्कूल भवन जर्जर, कलेक्टर ने अफसरों को लगाई फटकार, बीईओ को थमाया नोटिस
सरगुजा. मैनपाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुदारीडीह जंगलपारा के प्रायमरी स्कूल भवन जर्जर होने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर विलास भोस्कर आज स्कूल का जायजा लेने पहुंचे. यहां स्कूल जर्जर होने की वजह से बच्चे किचन शेड में पढ़ाई कर रहे थे. किचन शेड में बच्चों को पढ़ाई करता देख कलेक्टर ने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई और ग्राम सचिव को सस्पेंड कर दिया. वहीं खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस दौरान कलेक्टर ने स्कूल बिल्डिंग और आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति देकर जल्द से जल्द भवन निर्माण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें