सोहराब आलम, मोतिहारी। बिहार सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान आज गुरुवार (17 जुलाई) को मोतिहारी पहुंचे, जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल द्वारा भूरा बाल साफ करो के नारो को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि, राष्ट्रीय जनता दल अभी भी भूरा बाल साफ करने में लगी है, लेकिन हमारी पार्टी और हमारा गठबंधन विकास के मुद्दे पर काम कर रहा है।
‘चपरासी की भी नौकरी नहीं कर सकते तेजस्वी’
कृष्णनंदन पासवान ने आगे कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट फ्री बिजली देकर एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है और आने वाले समय में जनता भूरा बाल साफ करने वाले को ही साफ करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव जो नौंवी फेल हैं, जो चपरासी की भी नौकरी नहीं कर सकते हैं। वह मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। दुनिया सब कुछ जानती है, उनके अपने माता-पिता के शासनकाल में अपराधी कैसे बेखौफ होकर अपराध का काम करते थे?
उन्होंने कहा कि, उस समय अपहरण उद्योग चलता था और मुख्यमंत्री आवास में अपहरण की डील होती थी। अब बिहार जाति उन्माद से निकल गया है और विकास को लेकर बिहार के लोग काफी संकल्पित हैं।
राजद के प्रतिक्रिया पर रहेगी नजर
गौरतलब है कि इस साल बिहार में चुनाव होना है। ऐसे में विपक्षी दल खासकर राजद प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार पर लगातार हमलावर है। इस बीच कृष्णनंदन पासवान लालू सरकार के कार्यकाल की याद दिलाते हुए तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी पासवान के इस बयान पर राजद की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।
ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते अपराध पर चिराग पासवान ने फिर से अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- ये तो सीधे कानून और प्रशासन को…
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें