देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष ध्यान दिया जाए।अस्पतालों में आवश्यक संसाधनों के सुदृढ़ीकरण की दिशा में कार्य किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल रेफरल सेंटर न बनें। जन स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओनरशिप लेकर कार्य किए जाएं।

स्वास्थ्य विभाग की अलग से बैठक करें

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और अस्पतालों में जन स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की अलग से बैठक करें। स्वास्थ्य विभाग के तहत मुख्यमंत्री घोषणाओं की अद्यतन स्थिति से भी अवगत कराया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए टेलीमेडिसिन के माध्यम से सुपर स्पेशलिस्ट को मेडिकल कॉलेज से जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है।

READ MORE: संसदीय कार्य मंत्री का ही पता नहीं! मानसून सत्र की तारीख के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा, कांग्रेस ने कहा- बीरबल की खिचड़ी, 4 साल से पक ही नहीं पा रही

क्रियान्वयन की कार्यवाही में तेजी लाए

आयुष विभाग की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उत्तराखण्ड में दो स्पिरिचुअल जोन बनाए जाने की घोषणा के क्रियान्वयन की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि योग, वेलनेस और आयुष हमारी विरासत है, राज्य में हेल्थ और वेलनेस के अच्छे सेंटर बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किए जाएं। राज्य में वेलनेस सेंटर और वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक साल का लक्ष्य बनाकर कार्य किया जाए। पुराने हेल्थ और वेलनेस सेंटरों के उन्नयन की दिशा में भी कार्य किये जाएं। जीएमवीएन, केएमवीएन और वाइब्रेंट विलेज में भी हेल्थ और वेलनेस सेंटरों की संभावनाओं पर कार्य किया जाए।

READ MORE: भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं! सतर्कता विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर, CM धामी ने विजिलेंस को दी खुली छूट

बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य की योग नीति के तहत योग निदेशालय की स्थापना की जायेगी, योग केन्द्रों का पंजीकरण किया जायेगा। नए योग केन्द्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य में निवेशक सम्मेलन के बाद आयुष के क्षेत्र में 1,100 करोड़ की ग्राउंडिंग शुरू हो चुकी है। प्रदेश में 300 आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एन.ए.बी.एच के मानकों के अनुरूप उच्चीकृत कराया जा रहा है। 149 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का एन.ए.बी.एच प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।