रवींद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और रायबरेली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र में चार शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस ऑपरेशन में 101 किलोग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है, के साथ-साथ तस्करी में इस्तेमाल होने वाली दो कारें भी बरामद की गई हैं.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चारों अभियुक्त ओडिशा के रहने वाले हैं. ये लोग लंबे समय से ओडिशा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इसकी तस्करी कर रहे थे. ये तस्कर संगठित गिरोह के रूप में काम करते थे और गांजे की खेप को छिपाने के लिए विशेष रूप से तैयार वाहनों का इस्तेमाल करते थे.
इसे भी पढ़ें : धार्मिक चित्र पर लघुशंका करना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, एसपी ने किया निलंबित
STF और रायबरेली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
STF को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रायबरेली पुलिस के साथ मिलकर गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र में एक सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई, जिसमें 101 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ. तस्करी में प्रयुक्त दो कारों को भी जब्त किया गया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
तस्करों का नेटवर्क तोड़ने की दिशा में कदम
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह ओडिशा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इसकी सप्लाई करता था. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनके ठिकानों का पता लगाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इस कार्रवाई को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. रायबरेली पुलिस और STF की इस संयुक्त कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है. इस ऑपरेशन ने न केवल अवैध गांजा व्यापार को झटका दिया है, बल्कि समाज में नशे के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें