पवन दुर्गम,बीजापुर। पुलिस को एक के बाद एक बड़ी सफलता मिल रही है. आज सुबह दो नक्सलियों के सरेंडर के बाद फिर तीन इनामी समेत सात नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इसके साथ ही भरमार हथियार भी समर्पित किया है.

सभी माओवादियों ने डीआईजी सीआरपीएफ आलोक अवस्थी, बीजापुर एसपी गोवर्धन ठाकुर व एएसपी दिव्यांग पटेल के सामने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में डीकेएमएस उपाध्यक्ष और एलजीएस सदस्य भी शामिल हैं.

जिन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है उनमें तीन नक्सली पर एक-एक लाख रुपए का इनाम छत्तीसगढ़ शासन ने रखा था. ये सभी नक्सली कई बड़े वारदातों में शामिल थे.

आत्मसमर्पित नक्सलियों में लक्ष्मण वान्जामी, नीलकंठ, गुड्साराम वाचम राजू वाचम, लायसु वाचम, चिन्ना मज्जी, मंगल धेवा हैं.नीलकंठ सुरेश SLR धारी नाक्सली था. ज्यादातर नक्सली नेशनल पार्क इलाके में सक्रिय थे. जो नक्सलियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह माना जाता है.