संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा का स्वास्थ्य तंत्र एक बार फिर बेबस और शर्मनाक तस्वीरों के साथ कटघरे में है। सिरोंज तहसील से सामने आई ये तस्वीरें सिस्टम की संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर देती हैं, जहां एक नाबालिग की मौत के बाद भी उसे शव वाहन तक नसीब नहीं हुआ और परिजनों को दोपहिया वाहन पर शव ले जाने को मजबूर होना पड़ा।

ये तस्वीरें सिरोंज तहसील के राजीव गांधी अस्पताल की हैं। जहां आकाश अहिरवार (15) की मौत के बाद भी सिस्टम ने उसे सम्मानजनक विदाई तक नहीं दी। अस्पताल में दम तोड़ने के बाद भी आकाश को शव वाहन नहीं मिला। मजबूर परिजनों को अपने बेटे की लाश को मोटरसाइकिल पर रखकर, बारिश में भीगते हुए गांव ले जाना पड़ा।

ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल की घोर लापरवाही: डॉक्टर ने कहा- बच्चा मर चुका है, अबॉर्शन करना पड़ेगा, फिर प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे परिजन, स्वस्थ बच्चे का हुआ जन्म

परिजन सिरोंज के राजीव गांधी अस्पताल पहुंचे थे, जब आकाश को पेट दर्द की शिकायत हुई। अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने पहले भोपाल रेफर किया लेकिन एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी और जब उसकी जान चली गई तब भी शव वाहन नहीं मिला। इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने स्वास्थ्य महकमे पर सवाल उठाया है। उन्होंने सिरोंज विधायक पर भी निशाना साधा और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: सतना में गड्ढे में डूबने से दो छात्रों की मौत: रेलवे की लापरवाही आई सामने, खेल मैदान को समतल करने खोदा था गड्ढा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H