चंद्रकांत/बक्सर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव स्थित महादलित बस्ती से एक 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की मानें तो किशोरी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. मृतका की पहचान राजपुर निवासी रामाशीष राम की पुत्री अनीता कुमारी के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया और एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में छानबीन शुरू कर दी गई है.
कमरे में मिला शव
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर अनीता के माता-पिता खेतों में काम करने गए थे. इसी बीच वह बकरी चराने के बहाने घर से निकली थी. गांव के ही विशाल उर्फ तिवारी (पिता – गुड्डू राम) ने कथित रूप से अनीता को अपने घर बुलाया. बताया जाता है कि अनीता करीब 2 घंटे तक विशाल के घर में रही और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. इस बीच खेतों में मौजूद विशाल के परिजनों के छोटे बच्चों ने जाकर जानकारी दी कि घर में कोई लड़की है. जब परिजन खेत से लौटे तो देखा कि कमरे के भीतर अनीता का शव पड़ा हुआ है.
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. राजपुर थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. बाद में एसडीपीओ धीरज कुमार और एफएसएल की टीम भी पहुंची और मौके से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किए.
क्या बोले एसडीपीओ
एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि मृतका का घर आरोपी के घर से कुछ ही दूरी पर है. परिजनों का कहना है कि अनीता की किसी युवक से बातचीत चल रही थी और संभवतः उसी के कहने पर वह घर गई थी. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के आधार पर ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत कैसे हुई और अपराध की सच्चाई क्या है.
चार को पकड़ा
पुलिस ने शक के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक युवक जो बाहर रखवाली कर रहा था, एक जो घर में मौजूद था और घर का मालिक भी शामिल है. इनसे गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है, जल्द ही इसका खुलासा कर दोषियों को कानून के हवाले किया जाएगा.
ये भी पढ़े- Bihar Cabinet Meet : महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते है सीएम नीतीश, चुनावी मास्टरस्ट्रोक में कितनी धार?
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें