बिजनौर. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 16 साल की किशोरी को बिस्तर पर सांप ने डस लिया. घटना में किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचानामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- UP वालों ‘मुसीबत’ से जरा संभलकर! 40-50 किमी. की रफ्तार से चलेगा तूफान, होगी मसूलाधार बारिश, जानिए किन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा…
बता दें कि पूरा मामला लालवाला क्षेत्र मुरादबक्शपुर का है. जहां 16 साल की पायल रात में बिस्तर पर सो रही थी. इस दौरान पायल को कान में दर्द का अहसास हुआ तो उसने घरवालों को आवाज दी. जब परिजनों ने लाइट जलाकर देखा तो पायल के साथ बिस्तर पर एक सांप भी था. सांप देखते ही परिजनों को बीच कौतूहल मच गई.
इसे भी पढ़ें- एक ‘छांगुर’ के अनेकों रूप! लड़कियों का रेप, अश्लील VIDEO और यातना की हद, धर्मांतरण के पीछे होने वाला खेल जानकर कांप जाएगी रूह
घटना के तुरंत बाद परिजन पायल को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और जरूरी कार्रवाई कर किशोरी की लाश को परिजनों को सौंप दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक