रुड़की. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. कांवड़ यात्रा से वापसी के दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने 2 युवकों को रौंद दिया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. वहीं दोनों की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- बिस्तर तक आई मौतः नींद में थी 16 साल की किशोरी, फिर हुआ दर्द का एहसास, परिजनों ने बेटी के पास जिसे पाया देखकर उड़ गए होश…
बता दें कि घटना झबरेड़ा के लखनौता चौराहे की है. जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने 2 कांवड़ यात्रियों को रौंद दिया. घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- UP वालों ‘मुसीबत’ से जरा संभलकर! 40-50 किमी. की रफ्तार से चलेगा तूफान, होगी मसूलाधार बारिश, जानिए किन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा…
वहीं इलाज के दौरान दोनों कांवड़ यात्री की जान चली गई. मृतकों की पहचान हर्ष(16) व अस्मित(15) निवासी लालकुर्ती फिरोजपुर, पंजाब के रूप में हुई. पुलिस फरार चल रहे पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक