आगरा. लगभग 4 महीने पहले लड़ामदा (जगदीशपुरा) गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था. अब पुलिस ने उस मामले में युवक के पिता को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा किया कि युवक का पिता ने बहू की चाहत में बेटे की बलि चढ़ाई है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- भगवान की जगह ‘यमराज’ से मुलाकातः कांवड़ लेकर निकले थे 2 किशोर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि घर पहुंची मौत की खबर, जानिए दोनों के साथ क्या हुआ…

बता दें कि पुष्पेंद्र चौहान (26) हत्या मामले की जांच पुलिस कर रही थी. जिसकी 14 मार्च 2025 को लाश मिली थी. पुलिस को जांच में पता चला कि पिता ने बेटे की चाकू गोदकर हत्या की थी. पुलिस से बचने के लिए पिता ने उसके पास एक तमंचा रख दिया. वहीं जब लाश की पीएम रिपोर्ट सामने आई तो उसमें मौत की वजह धारदार हथियार बताई गई. जिसके बाद पुलिस को पिता पर शंका हुई.

इसे भी पढ़ें- UP वालों ‘मुसीबत’ से जरा संभलकर! 40-50 किमी. की रफ्तार से चलेगा तूफान, होगी मसूलाधार बारिश, जानिए किन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा…

पुलिस ने पुष्पेंद्र चौहान के पिता को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया, बहू पर वह गंदी नीयत रखता था. होली पर वह अकेला घर आया था. साथ में बहू को नहीं लाया, जिस बात को लेकर बेटे से झगड़ा हुआ. झगड़े के वक्त दोनों नशे में थे. इसी दौरान बेटे के सीने पर चाकू से प्रहार करके मौत की नींद सुला दी.