शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को भारी बारिश के बाद महाराणा प्रताप नगर चौराहे के पास एक व्यस्त सड़क पर 10 फीट से बड़ा गड्ढा बन गया। यह सड़क भोपाल की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है और इसके नीचे एक पुराना नाला बह रहा है। राहत की बात ये है कि सड़क धंसने से कोई हादसा नहीं हुआ। जो सड़क धंसी है वो PWD की है। 

PWD ने दी सफाई

एमपी नगर स्थित महाराणा प्रताप चौराहा (ज्योति टॉकीज) के पास सड़क में गड्ढे की शिकायत मिलते ही लोक निर्माण विभाग (PWD) ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर PWD ने बताया कि इस मार्ग पर ज्योति टॉकीज के पास एक 50 वर्ष पुराना भूमिगत नाला है, जिसकी दीवार कमजोर होने से सड़क का एक हिस्सा धंस गया। विभाग ने नाले की मरम्मत शुरू कर दी है और जल्द ही क्षतिग्रस्त सड़क को पुनर्निर्माण किया जाएगा।

बता दें कि ये गड्ढा इतना गहरा है कि इसमें कार भी समां जाए। जब सड़क धंसी, तब कोई वहां से गुजर नहीं रहा था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।  कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। 

PWD ने मांगी खस्ताहाल सड़कों की रिपोर्ट

भोपाल में सड़कों की दुर्दशा और बदहाल सिस्टम को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने नया प्लान तैयार किया है। अब सड़कों को दो श्रेणियों में बांटा जाएगा। पहली श्रेणी में वे सड़कें शामिल होंगी, जिनका निर्माण एक वर्ष पहले हुआ हो या जिनका पुनर्निर्माण प्रस्तावित है। इनके रखरखाव का जिम्मा कम अवधि के टेंडर के जरिए ठेकेदारों को सौंपा जाएगा। दूसरी श्रेणी में ऐसी सड़कें होंगी, जिनके लिए अगले 3 से 5 साल तक नए निर्माण की कोई योजना नहीं है। 

READ MORE: सतना में गड्ढे में डूबने से दो छात्रों की मौत: रेलवे की लापरवाही आई सामने, खेल मैदान को समतल करने खोदा था गड्ढा

इन सड़कों को यातायात योग्य बनाए रखने की जिम्मेदारी भी ठेकेदारों की होगी, जिसके लिए निश्चित राशि का प्रावधान किया जाएगा। PWD ने प्रमुख अभियंता और सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक से खस्ताहाल, कमजोर और मरम्मत योग्य सड़कों की रिपोर्ट मांगी है, जो 31 जुलाई तक सौंपी जानी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H