Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News Update:  राजनांदगांव. चिचोला के पास रात में बिना कोई संकेतक के खड़े ट्रक के पीछे एक दूसरा ट्रक जा घुसा. घटना में गंभीर चोटें आने से पीछे घुसे के ट्रक के चालक की मौत हो गई. वहीं कंडक्टर घायल है. पुलिस बिना संकेतक खड़े किए ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है. पुलिस के अनुसार नेशनल हाइवे पर चिचोला के पास ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 5977 के चालक ने वाहन को रोड के बीचों-बीच बिना कोई संकेतक लाइट के खड़े कर रखा था. रात करीब 11 बजे रायपुर से लोहाभर कर नागपुर जा रहे वाहन क्रमांक एमएच 40 सीडी 6523 के चालक को सामने खड़े ट्रक दिखाई नहीं दिया और पीछे घुस गया. घटना में पीछे घुसे ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

चालक राजा राम पटेल स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया था. काफी मशक्कत बाद चालक राजा राम पटेल को स्टेयरिंग से बाहर निकाला गया. गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई. वहीं ट्रक में बैठे परिचालक घायल है. पुलिस बिना संकेतक बीच सड़क में वाहन खड़े करने वाले आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है.

रेलवे स्टेशन के समीप बाहरी बाइक चोर गिरोह हुआ सक्रिय

डोंगरगढ़. शहर में लगातार बाइक चोरी की घटना सामने आ रही है. चोरी की घटना रेलवे स्टेशन व आस-पास से हो रही है. गुरुवार को पहट के 4 बजे के करीब चार संदिग्ध व्यक्ति को प्रतिदिन रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के द्वारा संदिग्ध हालत में देखा गया. पूछताछ करने पर उन चारों के द्वारा पावर हॉउस जाने की बातें कहीं जा रही थी, लेकिन रोजाना सफर करने वाले यात्रियों ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ कर उनका वीडियो बनाना शुरू किया तो, वे लोग वहां से तत्काल रफूचक्कर हो गए. जिसकी सूचना उन्होंनें गस्त कर रही पुलिस वाहन को दी गई. संदिग्ध चारों युवक स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. पुलिस इस आधार पर युवको की तलाश में जुटी है.

बुधवार की सुबह दो संदिग्ध युवक शहर के दुर्गा पंडाल के पास खड़े होकर आने जाने वाले यात्रियों व रेलवे कर्मचारियों की गाड़ियों पर नजर बनाए हुए थे और उनके दो अन्य साथी सही समय का इंतजार कर गाड़ी चोरी करने के फिराक में थे. एक यात्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पत्रिका को बताया कि गुरुवार सुबह वह रेलवे स्टेशन जा रहा था. दुर्गा पंडाल के पास पहुंचा तो वहां खड़े दो लोगों ने अपने आगे बैठे साथियों को सतर्क कर दिया. पूछपरख शुरू करने पर दोनों साथी भी मौके पर आ गए. यात्रियों द्वारा उनका वीडियो बनाते समय चारों संदिग्ध मौके से फरार हो गए. पुलिस फरार संदिग्ध युवकों की फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी है. (Dongargarh News)

स्कूलों में ज्वॉइनिंग नहीं लेने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

अंबागढ़ चौक. कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शिक्षा विभाग की बैठक लेकर जिले के स्कूलों की आधारभूत सुविधाओं एवं शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की. कलेक्टर ने डीईओ को निर्देशित किया कि स्कूली बच्चों के जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र बनाने मासिक कैलेंडर बनना सुनिश्चित करें, ताकि निर्धारित समय में बच्चों का जरूरी दस्तावेज बन सकें. उन्होंने युक्तियुक्तकरण के बाद स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि ज्वॉइनिंग के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जो शिक्षक ज्वाइनिंग नहीं लिए हैं. उन पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करें. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन एवं मरमत स्कूल भवनों एवं शौचालयों की भी समीक्षा की. उन्होंने सभी बीईओ को निर्देशित किया कि कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें. इस दौरान उन्होंने अशासकीय विद्यालय में आरटीई के पेंडिंग एवं न्यायालीन प्रकरणों की भी जानकारी ली. साथ ही अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की निर्देश दिए. एनपीएस एवं ओपीस के तहत राशि निकासी भुगतान, लंबित पेंशन प्रकरण की समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिए.

ब्रेकर में उछली बाइक, पीछे बैठी महिला गिरी, हो गई मौत

राजनांदगांव. डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम घोटिया प्रवेश द्वार के पास तेज रफ्तार बाइक के ब्रेकर में उछलने से पीछे बैठी महिला के नीचे गिरने से गंभीर चोटें आने की वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपी बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है. पुलिस के अनुसार ग्राम जारवाही निवासी लीलाबाई पड़ोसी लड़के राहुल यादव के साथ बाइक में सवार होकर बेटी के घर ग्राम घोटिया जा रहे थी. घोटिया के प्रवेश द्वार के पास बने ब्रेकर में तेज रतार बाइक उछल गई और पीछे बैठी लीलाबाई नीचे गिर गई. घटना में सिर व अन्य जगहों पर चोटें आने से उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपी बाइक चालक राहुल यादव के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है.

डोंगरगढ़ मंदिर ट्रस्ट चुनाव

डोंगरगढ़ के माँ बम्लेश्वरी ट्रस्ट का चुनाव 20 जुलाई को संपन्न होगा जिसमें सीधा मुक़ाबला दो पैनलों के बीच है. दोनों ही पैनलों में संरक्षक श्रेणी के सात,आजीवन श्रेणी के पाँच तो वही साधारण श्रेणी के तीन प्रत्याशियों के बीच सीधा मुक़ाबला है, हालांकि इस बार साधारण श्रेणी में तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं जो दोनों पैनलों के चुनावी समीकरण को बिगाड़ सकते हैं. डोंगरगढ़ में चुनावी सरगर्मी देखी जा सकती है शहर के तमाम रख़ुख़दार समेत कई जानेमाने चेहरे शहर की गलियों में खाँख छान रहे हैं. मंदिर चुनाव डोंगरगढ़ शहर में हाई प्रोफाइल चुनाव है इसमें दोनों पैनलों के चुनाव कार्यालय भी बनते हैं और चुनावी पार्टियां भी होती हैं. हरबार की तरह इस बार भी एक पैनल ने मारवाड़ी धर्मशाला तो दूसरे ने अग्रसेन भवन में अपना चुनावी कार्यालय खोल दिया है. इसबार सेवा दल मारवाड़ी धर्मशाला में और भैया जी पैनल अग्रसेन भवन में डेरा जमाए हुए हैं.बहरहाल ट्रस्ट चुनाव का फैसला 21 तारीख को आएगा और यह निर्धारित होगा कि आने वाले तीन साल किन 15 ट्रस्टियों के हाथो मंदिर के विकास की गाथा लिखी जाएगी. (Dongargarh News)

खैरागढ़ में मनाया थाना दिवस

जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में थाना दिवस का आयोजन गुरुवार को साइबर क्राइम जागरूकता थीम पर किया गया, जिसमें एसपी लक्ष्य शर्मा ने ठेलकाडीह थाना और जालबांधा चौकी में जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों व आम नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए त्वरित निराकरण किया. साइबर अपराध, महिला व बच्चों की सुरक्षा, सड़क दुर्घटनाओं में कमी व यातायात नियमों के पालन पर जागरूक करते हुए सभी थाना प्रभारियों को गांव-वार्ड में साइबर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. इस दौरान शराब व मादक पदार्थ बिक्री, स्टंटबाजी, नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन और सड़क पर आवारा मवेशियों की समस्याओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए. जिले में थाना दिवस प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय गुरुवार को आयोजित कर आमजन और पुलिस के बीच विश्वास व संवाद को मजबूत करने की दिशा में इसे लगातार आयोजित किया जाएगा. (Khairagarh-Chuikhadan News)

राजनांदगांव में पशु तस्कर गिरफ्तार

राजनांदगांव के लालबाग थाना क्षेत्र में अवैध पशु तस्करी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी जसप्रीत सिंह लुथरा (44 वर्ष), निवासी कर्मचारी नगर, दुर्ग को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में हुई कार्रवाई में आरोपी द्वारा पुलगांव स्थित अपनी डेयरी से मवेशी भरकर दुर्ग से नागपुर कट्टीखाना भेजने की पुष्टि हुई. उल्लेखनीय है कि 28 जून को फरहाद चौक पर पुलिस ने बिना नंबर की पिकअप से 4 भैंस जब्त कर 615000 रुपये की संपत्ति बरामद की थी. आरोपी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके थे, जिसके आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. सीडीआर और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जसप्रीत की संलिप्तता सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. कार्रवाई में उप निरीक्षक राजेश कुमार साहू सहित टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

मारपीट का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव के थाना बसंतपुर पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे मांगकर मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी ईश्वर यादव उर्फ बोगो (24), निवासी कौरिनभांठा को गिरफ्तार कर लिया है. 13 जुलाई की रात गुपचुप ठेला लगाने वाले युवक से तीन लोगों ने शराब के लिए पैसे मांगे, पैसे नहीं देने पर उसे गाली-गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में पहले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि तीसरा आरोपी घटना के बाद से भागा हुआ था. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में और थाना प्रभारी एमन साहू की टीम ने आरोपी को पकड़ा और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. कार्रवाई में थाना बसंतपुर की टीम की अहम भूमिका रही. (Rajnandgaon News)

डोंगरगांव फुटबाल टूर्नामनेट

नई दिल्ली में हर साल आयोजित होने वाले सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलने के सपने की ओर डोंगरगांव ब्लॉक के खिलाड़ियों ने मजबूत कदम बढ़ाए हैं. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मोहड़ की अंडर-15 बालक वर्ग की टीम ने दुर्ग में 15 जुलाई को हुए संभाग स्तरीय फाइनल में बालोद को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही टीम का चयन जगदलपुर (बस्तर) में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है. कोच और मैनेजर के नेतृत्व में डोंगरगांव ब्लॉक का नाम रोशन करने वाली इस टीम में डिगेश्वर, धनंजय, पुष्कर, टुमेश्वर, डामेश्वर, नैन प्रकाश, चिराग, रोहन यादव, मनीष, माधव सिंह, एवन कुमार, अमन और रुपेश शामिल हैं. टूर्नामेंट के नियम के अनुसार टीम अब राज्य स्तर पर जीतकर आगे बढ़ने की कोशिश करेगी, वहीं हारने पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और ब्लॉक का नाम ऊंचा करने का संकल्प लिया है.

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में मेडिकल बोर्ड की शुरुआत

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पहली बार मेडिकल बोर्ड का आयोजन सिविल अस्पताल परिसर में किया गया. अब दिव्यांगता या अन्य चिकित्सकीय प्रमाण पत्रों के लिए नागरिकों को अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा, जिससे बड़ी राहत मिली है. यह सुविधा कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल और सीईओ प्रेम कुमार पटेल के निर्देशन में शुरू की गई. मेडिकल बोर्ड अब हर माह के तीसरे बुधवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक नियमित रूप से संचालित होगा. नागरिक इस दिन अस्पताल पहुंचकर अपना मेडिकल प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं.बोर्ड के माध्यम से दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016 के तहत प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य सर्टिफिकेट, सरकारी सेवा, छात्रावास और विद्यालयों के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे. पहले दिन 33 दिव्यांगजन सहित कुल 44 लोगों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र दिए गए.इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही. सीएमएचओ आशीष शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस सुविधा का नियत तिथि पर लाभ जरूर लें.

मकरनपुरपेंड्री रोड जर्जर की गई मरमत करने मांग

राजनांदगांव. जिला पंचायत सभापति शीला टाकेश सिन्हा और जनपद उपाध्यक्ष अनिता डिगेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मकरनपुर से पेंड्री पहुंच जर्जर सड़क की मरमत कराने जिला पंचायत सीईओ व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञापन सौंपा है.

राजनांदगाव समीप ग्राम पंचायत खपरीकला के आश्रित ग्राम मकरनपुर से पेंड्री पहुंच मार्ग बहुत ही जर्जर हो गया है, जिसके कारण रास्ते से गुजरने वालों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग से स्कूली बच्चे प्रतिदिन आवाजाही करते हैं. बारिश होने की स्थिति में ये बच्चे स्कूल नहीं जा पाते.

मामले में जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान मुय रूप से तिलई मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष टाकेश सिन्हा, डिगेंद्र सिन्हा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, यशवंत वर्मा महामंत्री तिलई मंडल, हरिचंद सिन्हा अध्यक्ष सेवा सह. समिति, भूषण जांगड़े, बिसन साहू, सोनसाय साहू,अशोक सिन्हा, फागु सिन्हा, यूराज अग्रवाल, देवीलाल, मनीष, मोनू अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

राजनीति केवल सत्ता प्राप्त करने का साधन नहीं: कोमल राजपूत

छुरिया. 16 जुलाई को गैंदाटोला भाजपा मंडल की परिचयात्मक बैठक मंडल के शक्ति केन्द्र कल्लू बंजारी गांव के साहू सामुदायिक भवन में हुई. जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने बैठक में संगठनात्मक कसावट के लिए मार्गदर्शन दिया. कहा कि राजनीति केवल सत्ता प्राप्त करने का साधन नहीं है, यह समाज को अपेक्षित दिशा में प्रगति पथ पर ले जाना भी उसका कार्य है. इसके लिए संगत दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है जो संगत विचारधारा से प्राप्त होती है. आज भारत के सभी राजनैतिक दल विचारधारा शून्यता के शिकार हैं सिर्फ भाजपा ही सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद, सुशासन, विकास एवं सुरक्षा सर्वधर्म समभाव पंचनिष्ठा मूल्य पर आधारित है. भारतीय जनता पार्टी भारत में प्रमुख राष्ट्रवादी शक्ति के रूप में स्थापित कर चुकी है. देश में सुशासन विकास एकता एवं अखंडता के लिए कृत संकल्पित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सबका साथ सबका विकास उद्घोषणा के साथ गौरव संपन्न भारत का पुननिर्माण कर रहा है.

बैठक को जिला महामंत्री रविंद्र वैष्णव, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय सिन्हा, मंडल अध्यक्ष खिलेश्वर साहू, आत्माराम चंद्रवंशी ने भी संबोधित किए. बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति बीरम मंडावी, रोमी भाटिया, मदन साहू, घासी साहू, आलोक मिश्रा, महामंत्री रामकुमार मंडावी, सुकृत साहू, विष्णु साहू, खेमचंद साहू, रेखलाल सोनकर, राजेश शुक्ला, बालकिशन साहू, जनपद सदस्य बालमकुंद मंडावी, ओमप्रकाश चंद्रवंशी, गैंदाटोला मंडल के सभी पदाधिकारी अंजनी शर्मा, कुमारसाय साहू, दिलीप साहू, राजाराम साहू सहित अन्य मौजूद रहे. (Churia News)

केसीजी जिला में पुलिस बल की कमी, गृहमंत्री को सौंपा गया पत्र

छुईखदान. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रांत चंद्राकर ने गुरुवार को नवगठित खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में पुलिस बल की कमी को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री विजय शर्मा को औपचारिक पत्र सौंपा. चंद्राकर ने पत्र में उल्लेख किया कि जिले के अधिकांश थाना क्षेत्रों में आवश्यक पुलिस बल का केवल 50 प्रतिशत ही उपलब्ध है. जिससे कानून व्यवस्था यातायात नियंत्रण एवं दुर्घटना प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में गंभीर बाधाएं उत्पन्न हो रही है.

उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर ज़ोर दिया कि जिले से होकर कई प्रमुख राजमार्ग एवं हाइवे गुजरते हैं. इन सड़कों पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. इससे निपटने यातायात नियंत्रण व सुरक्षा कार्यों के लिए पर्याप्त पुलिस बल की आवश्यकता है. साथ ही विक्रांत चंद्राकर ने यह भी मांग की है कि छुईखदान जैसे भौगोलिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर में आरईएस ग्रामीण अभियंत्रिकी सेवा का संभागीय कार्यालय शीघ्र स्थापित किया जाए. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क पुल पुलिया एवं अन्य आधारभूत ढांचो के निर्माण मे गति आएगी और प्रशासनिक कार्यों में दक्षता बढ़ेगी. इस अवसर पर उन्होने कहा नवीन जिलों का गठन तभी सार्थक होगा. (chhuikhadan News)

मौसम साफ रहने पर ही खेतों में उगे खरपतवार की करें सफाई

राजनांदगांव. कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जिले के कृषकों को खरीफ में अधिक उत्पादन लाभ प्राप्त करने के लिए उन्नतशील जातियों के बीज जैसे धान (इन्द्रावती धान, एमटीयू-1153, विक्रम टीसीआर, छत्तीसगढ़ धान-1919), सोयाबीन (आरएससी-10-46, आरएससी-11-15, आरएससी-11-07) की बुआई करने की सलाह दी है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है.

किसान बुआई का कार्य पूर्ण कर ले एवं नर्सरी से अतिरिक्त जल निकास की व्यवस्था कर ले तथा मौसम साफ रहने पर ही खरपतवार नियंत्रण कार्य करें. धान में थरहा डालने से पूर्व यदि शीथरॉट की समस्या हो तो बीजों को 17 प्रतिशत नमक (1.7 किलोग्राम नमक प्रति 10 लीटर पानी में) के घोल से उपचारित करें. बीजों को एजोस्पारिलम तथा पीएसबी कल्चर 5.10 ग्राम की दर से उपचारित कर बुआई करें. नत्रजन का छिड़काव कुल अनुशंसित मात्रा की आधी मात्रा (60 किलोग्राम) रोपा के 8-10 दिनों बाद यूरिया के रूप में छिड़काव करें. छिड़काव के बाद खेतों में पानी लगभग 24 घंटे तक रोक कर रखें.

जिन किसानों ने धान फसल की बुआई कर ली है, वे संकरी तथा चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार नियंत्रण के लिए धान बुआई के 20-25 दिनों के भीतर आवश्यकतानुसार खरपतवार नाशी बिसपायरीबेक सोडियम (नोमिनिगोल्ड, एडोर, बिस्फोर्स एवं अन्य उत्पाद) 250 ग्राम का छिड़काव करें. सोयाबीन फसल लगाने वाले किसानों को मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जल्द से जल्द सोयाबीन फसल की सीधी एवं कतार बोनी या चौड़ी क्यारी फरो विधि से बुआई करने की विशेष सलाह दी गई है. किसान इसी आधार पर ही खेती का कार्य करेंगे. (Rajnandgaon News)