पूर्वी चंपारण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पहुंच रहे हैं, जहां वे गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 7196 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें सड़क, रेलवे, सूचना प्रौद्योगिकी, ग्रामीण विकास और आवास से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शामिल हैं।
विपक्ष हमलावर हो गया
प्रधानमंत्री का यह दौरा चुनावी साल में हो रहा है, जिसे लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। खासकर पश्चिम चंपारण युवा कांग्रेस ने बेतिया शहर में पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री पर तंज कसा है। इन पोस्टरों में नरेंद्र मोदी के पुराने वादों को याद दिलाया गया है, खासतौर पर मोतिहारी और चनपटिया की बंद पड़ी चीनी मिलों को लेकर किए गए वादों पर।
“चीनी के चाय पीके जायेम नु?”
बेतिया के एमजेके कॉलेज गेट और सर्किट हाउस के पास लगाए गए पोस्टरों में लिखा गया है —
“का मोदी जी? अबकी बार मोतिहारी और चनपटिया के चीनी मिल के चीनी के चाय पीके जायेम नु?”
इसके अलावा पोस्टर में व्यंग्यात्मक लाइनें भी शामिल हैं, जैसे “मेरा झूठ”, “सबसे मजबूत”, “फीकी चाय की दुकान”, और प्रधानमंत्री का एक कार्टून चित्र भी दर्शाया गया है।
चुनावी नौटंकी” बताया
कांग्रेस ने कहा कि ये पोस्टर जनता की भावनाओं को व्यक्त करते हैं, जबकि भाजपा ने इसे “चुनावी नौटंकी” बताया है। भाजपा जिला प्रवक्ता वतन केसरी ने पलटवार करते हुए कहा कि “विपक्ष बौखलाहट में ऐसे पोस्टर लगवा रहा है। पहले यह बताए कि चीनी मिलें बंद किसके शासन में हुईं थीं?” उन्होंने एनडीए सरकार के विकास कार्यों की भी सराहना की।
7196 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी के दौरे में प्रमुख घोषणाओं में शामिल हैं:
रेलवे क्षेत्र की 5398 करोड़ की परियोजनाएं
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की 1173 करोड़ की परियोजनाएं
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की 63 करोड़ की योजनाएं
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 162 करोड़ की राशि 40,000 लाभार्थियों को ट्रांसफर
12 हजार परिवारों का गृह प्रवेश
61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ की राशि
जनसभाएं कर चुके है पीएम
इसके साथ ही, प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वे केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए जनता से संवाद करेंगे। यह 2025 में प्रधानमंत्री का पांचवां बिहार दौरा है, इससे पहले वे सीवान, भागलपुर, मधुबनी, पटना और शाहाबाद में जनसभाएं कर चुके हैं।
सियासत गरमा चुकी है
मोदी के इस दौरे ने जहां सत्ताधारी एनडीए खेमे में उत्साह भर दिया है, वहीं विपक्ष इस मौके को सरकार को घेरने के लिए इस्तेमाल कर रहा है। चंपारण की धरती एक बार फिर राजनीति के केंद्र में है — इस बार पोस्टर से लेकर मंच तक सियासत गरमा चुकी है।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें