बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 650-700 स्टंटमैंन और एक्शन क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए एक बड़ा कदम उठाया है. हाल ही में तमिल फिल्म वेट्टुवम (Vettuvan) के सेट पर स्टंटमैन एसएम राजू (SM Raju) की दुखद मौत के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने देशभर के लगभग 650-700 स्टंटमैन और स्टंटविमेन का लाइफ इंश्योरेंस करवाया है.

कितने लाख तक का होगा इलाज

बता दें कि फिल्म गुंजन सक्सेना, अंतिम, ओएमजी 2, जिगरा जैसी फिल्मों में स्टंट कर चुके स्टंटमैंन विक्रम सिंह दहिया (Vikram Singh Dahiya) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के इस पहल के लिए उनका धन्यवाद किया है. विक्रम सिंह दहिया ने कहा- ‘अक्षय सर को धन्यवाद, अब बॉलीवुड के लगभग 650-700 स्टंटमैंन और एक्शन क्रू मेंबर्स का इंश्योरेंस हो गया है. इस पॉलिसी के तहत स्टंटमैन को चोट चाहे सेट पर लगी हो या फिर कहीं बाहर, उनका पांच से साढ़े पांच लाख रुपए तक का इलाज हो सकेगा.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

वेट्टुवम के सेट पर हुआ था बड़ा हादसा

दरअसल, हाल ही में डायरेक्टर पा रंजीत (Pa. Ranjith) की अपकमिंग फिल्म वेट्टुवम (Vettuvan) के सेट पर स्टंट करते समय अनुभवी स्टंट आर्टिस्ट एसएम राजू (SM Raju) की जान चली गई थी. 13 जुलाई को हुई इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसने पूरी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था. सामने आए वीडियो में एसएम राजू (SM Raju) काफी जोखिम भरा कार स्टंट करते दिख रहे थे. जैसे ही कार रैंप से टकराई, उसने नियंत्रण खो दिया और कार ने हवा में कई बार पलटी खाकर जमीन में गिर गई.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

इस हादसे के बाद फिल्म के सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स को जैसे ही हादसे के बारे में पता चला वे तुरंत कार के पास पहुंचे, लेकिन घटनास्थल पर ही एसएम राजू (SM Raju) की मौत हो गई थी. तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को जिसने भी देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए. इसी घटना के बाद स्टंटमैन की जिंदगी को सुरक्षित बनाने के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सभी स्टंटमैंन का इंश्योरेंस करवाया है.