Rajasthan News: राजस्थान में इस वक्त मानसून पूरे जोर पर है, लेकिन बारिश की ये मेहरबानी अब परेशानी में बदल रही है। पूर्व से लेकर पश्चिम तक हाल ये है कि आधे से ज्यादा जिले पानी में डूबे हुए हैं। कई शहरों की सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी हैं और निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर चुका है।

करौली में आधे घंटे की बारिश ने मचा दी तबाही
गुरुवार शाम करौली में सिर्फ आधे घंटे की मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। सड़कों पर जलभराव ऐसा हुआ कि वाहन तो छोड़िए, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। निचले इलाकों में पानी घरों तक घुस गया।
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के 6 जिलों में रेड अलर्ट, 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मतलब साफ है बारिश अभी थमेगी नहीं।
जैसलमेर में शाम को बदला मौसम, तेज बारिश
दिन भर धूप और उमस झेल रहे जैसलमेर में शाम को अचानक मौसम पलटा। बादल घिरे और कई इलाकों में तेज बारिश हुई। वहीं बाड़मेर में भी हल्की बौछारें पड़ीं। पिछले 24 घंटों में पाली, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, करौली, झालावाड़, बारां, चूरू, झुंझुनूं, दौसा जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज की गई।
सामान्य से 116% ज्यादा बारिश
राज्य में इस बार मानसून औसत से काफी आगे निकल चुका है। 1 जून से 16 जुलाई तक जहां औसतन 125.6 मिमी बारिश होती है, वहां इस बार 271.9 मिमी पानी गिर चुका है यानी 116% ज्यादा।
जैसलमेर सबसे गर्म, सिरोही सबसे ठंडा
गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर में 38 डिग्री रहा, वहीं सबसे कम तापमान सिरोही में 21 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। हवा में नमी की मात्रा 70 से 100 फीसदी के बीच रही, जिससे उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया।
आने वाले दिन आसान नहीं
बारिश की यही रफ्तार अगर बनी रही, तो आने वाले दिनों में कई और इलाके बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। प्रशासन अलर्ट मोड पर है, लेकिन जलभराव की तस्वीरें साफ बता रही हैं कि तैयारी अभी भी अधूरी है।
पढ़ें ये खबरें
- बक्सर में दिव्यांगों के लिए दो दिवसीय जॉब कैंप, 15-16 जनवरी को मिलेगा रोजगार का मौका
- 15 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर सूर्य तिलक अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का नारायण स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- बिहार के कई जिलों में तापमान 8 डिग्री से नीचे, बारिश के भी आसार, जानें मौसम का हाल
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 15 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- Bihar Morning News : चिराग पासवान देंगे दही- चूड़ा का भोज, कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…

