Raigarh News Update: रायगढ़. निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने समय सीमा (टाइम लिमिट) के आवेदनों की समीक्षा की. इस दौरान आवेदनों के निराकरण में देरी करने और कार्यों में लापरवाही बरतने पर स्थापना प्रभारी सहित 5 कर्मचारियों और 2 कॉलोनाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
समय सीमा की बैठक में सबसे पहले मुयमंत्री, कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों पर निराकरण की स्थिति पर चर्चा की गई. इस दौरान आवेदनों को समय सीमा के भीतर निराकरण करने और संबंधित आवेदनकर्ताओं को सूचना देने सहित ऑनलाइन पोर्टल में निराकरण की जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए गए. इसी तरह लोक शिकायत पोर्टल पर आए आवेदनों पर चर्चा की गई. इसमें चार आवेदन प्राप्त हुए थे, जिस पर जल्द निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया गया. इसके बाद निगम कार्यालय में आए आवेदनों पर चर्चा की गई. चर्चा के दौरान निगम के आवक जावक में प्राप्त हुए 89 आवेदनों पर निराकरण की स्थिति की जानकारी कमिश्नर क्षत्रिय ने ली. इस दौरान फ्रेड्स कॉलोनी में नाला निर्माण से संबंधित शिकायत एवं गोवर्धनपुर के ऐश्वर्यम अपार्टमेंट में मूलभूत सुविधाओं के विकास संबंधित आवेदन पर दोनों कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए. इसी तरह एक कर्मचारी के प्रकरण को समय सीमा के भीतर निराकरण नहीं करने पर कमिश्नर क्षत्रिय ने नाराजगी जाहिर की. वहीं स्थापना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. बैठक में डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया एवं सभी विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.
निराकरण नहीं होने पर कार्रवाई
कमिश्नर क्षत्रिय ने बैठक में कहा कि आवेदनों के अलग-अलग कैटेगरी हिसाब से निराकरण की समय सीमा तय की है. पूर्व में कई आवेदन ऐसे थे, जो महीनो तक लंबित रहे. इस पर विभाग प्रमुख अधिकारियों की उदासीनता और गंभीर नहीं रहने की स्थिति भी सामने आ रही है. इस दौरान उन्होंने जनदर्शन, लोक शिकायत पोर्टल एवं नगर निगम में प्राप्त सभी आवेदनों पर समय सीमा के भीतर निराकरण नहीं करने पर संबंधित विभाग प्रमुख एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही.
वेट मशीन के लिए भी करना पड़ा इंतजार
समीक्षा के दौरान राशन कार्ड बनाने संबंधित आवेदनों में देरी करने, एसएलआरएम सेंटर में वेट मशीन खरीदने एवं एक अन्य शिकायत संबंधित आवेदन पर संबंधित विभागों के 5 कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों को दिए गए. बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन प्रेरक को तत्काल जाकर वेट मशीन की खरीददारी कर एसएलआरएम सेंटर को सौंपने और उसकी फोटो सहित सूचना देने कमिश्नर क्षत्रिय ने निर्देशित किया. निर्देश के तहत 1 घंटे के अंदर ही वेट मशीन की खरीददारी कर संबंधित एसएलआरएम में पहुंचाया गया.
जेएसडब्ल्यू में श्रमिक की मौत


रायगढ़. जेएसडब्ल्यू प्लांट में वेल्डर का काम करते समय एक श्रमिक की अचानक तबीयत बिगड़ी और अस्पताल लाते ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सागर जिला निवासी महेश यादव पिता मनोहर यादव (२५ वर्ष) चार साल से ग्राम पतरापाली में किराए के मकान में रहते हुए जेएसडब्ल्यू में ठेकेदार के अंडर में वेल्डर का काम करता था. बीते बुधवार की सुबह करीब ९.३० बजे काम करने गया. काम करने के दौरान अचानक उसके सीने में दर्द हुई. वह अपने साथियों को बताया तो उसे तत्काल उपचार के लिए पतरापाली स्थित जिंदल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है.
21 से 23 तक आयोजित होगा कौशल तिहार
रायगढ़. छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण, रायपुर के दिशा-निर्देशानुसार जिले में आगामी 21 से 23 जुलाई 2025 तक कौशल तिहार 2025 के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुयमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित अथवा प्रशिक्षणरत हितग्राहियों के लिए आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में राज्य कार्यालय द्वारा निर्धारित 10 सेक्टरों में से जिले के लिए जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (हेल्थ केयर सेक्टर) को चुना गया है. प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति गठित की गई है. समिति द्वारा चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया जाएगा. साथ ही, जिला स्तर पर चयनित दो प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रस्तावित किया जाएगा. यह आयोजन जिले के युवा कौशल प्रतिभागियों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है, जिससे वे न केवल अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं, बल्कि राज्य स्तरीय मंच तक पहुंचने का भी मौका प्राप्त कर सकते हैं.
अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के दिए गए निर्देश
रायगढ़. गुरुवार को निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने स्टेडियम, नालंदा परिसर, सराईभद्दर तालाब सौंदर्यीकरण कार्य सहित शहर में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यों में अपेक्षाकृत प्रगति लाने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों और ठेकेदार को दिए.
कमिश्नर क्षत्रिय द्वारा सबसे पहले सहस्त्रबाहु चौक का निरीक्षण किया गया. यहां मरमत कार्य प्रस्तावित है, जो की विद्युत लाइन के कारण नहीं हो पा रहा है. इसी तरह सड़कों पर विद्युत तार लटके हुए है, जिससे भी खतरा बना हुआ है. इसपर कमिश्नर क्षत्रिय ने जोन 2 के एई एवं जेई को विद्युत तार को व्यवस्थित करने निर्देशित किया. इसके बाद विश्वासगढ़ चौक एवं महोदापारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया.
यहां पर ट्रांसफार्मर होने के कारण सड़क सकरी होने की बात सामने आई, जिससे नागरिकों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है. इसपर ट्रांसफार्मर को सड़क से दूर खाली जगह पर स्थानांतरित करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए गए. कमिश्नर क्षत्रिय ने सोनूमुड़ा क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सोनूमुड़ा चौहान समाज के पीछे अवैध कॉलोनाइजर द्वारा टुकड़ों में जमीन बेचने की शिकायत मिली. इसपर निगम के भवन विभाग को टुकड़ों में जमीन बेचने वाले अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
आग से झुलसी महिला की उपचार के दौरान मौत
रायगढ़. खाना पकाने के दौरान एक महिला झुलस गई थी. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर निवासी फुलमेत डेलकी पति दुखीराम डेलकी (४५ वर्ष) के बेटा-बहू विगत २५ जून को खेत में काम करने गए थे.
इस दौरान फुलमेत डेलकी खाना पका रही थी. इस समय अचानक उसे चक्कर आया और चूल्हा पर ही गिर गई. इससे उसका दायां हाथ गंभीर रूप से झुलस गया. शाम करीब पांच बजे जब परिजन घर पहुंचे तो उसे झुलसे हालत में देख उपचार के लिए लमडांड स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने रेफर कर दिया.
वहीं उसे लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे थे. जब उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो १३ जुलाई को डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया. इससे उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान १६ जुलाई की शाम उसकी मौत हो गई. गुरुवार को घटना की सूचना मिलते पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है.
श्याम मंदिर में हुई चोरी की जांच करने पहुंचे आईजी, ली जानकारी
रायगढ़. शहर के श्याम मंदिर में हुई चोरी का मामला अब तक नहीं सुलझ सका है. इस मामले को लेकर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला गुरुवार को रायगढ़ पहुंचे थे. वहीं उन्होंने मौका मुआयना कर जांच के लिए गठित विभागीय टीम को आवश्यक निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि बीते 13-14 जुलाई की दरयानी रात श्याम मंदिर में चोरी हुई थी. एक अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरा से बचने प्लास्टिक से ढंक कर मंदिर में प्रवेश किया और श्याम खाटू के श्रृंगार में चढ़े जेवर चोरी कर ले गए. करीब २३ लाख रुपए के जेवर थे तो मंदिर की दान पेटी में रखी दक्षिणा के करीब २ लाख रुपए थे.
इस तरह कुल 25 लाख रुपए की मंदिर से चोरी हुई है. गुरुवार को रायगढ़ पहुंचे आईजी डॉ. शुक्ला ने वारदात के संबंध में मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया. उन्होंने संजय कॉप्लेक्स स्थित मंदिर परिसर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से जायजा लिया और मंदिर प्रबंधन के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की. घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने अब तक की कार्रवाई और जांच में हुई प्रगति से आईजीपी डॉ. शुक्ला को अवगत कराया गया. निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया तथा संभावित सुरागों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि विशेष टीम इस चोरी के सभी पहलुओं पर लगातार कार्य कर रही है और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ फील्ड इनपुट पर भी फोकस किया जा रहा है. टीम पूरी गंभीरता से जांच में जुटी है.