चंद्रकांत/बक्सर: जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में युवक राहुल कुमार उर्फ लल्लु की हत्या के पीछे की कहानी सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. पुलिस ने प्रेसवार्ता कर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया. इस हत्या में मृतक की भाभी पूजा कुमारी और उसके प्रेमी मनोज कुमार यादव का नाम सामने आया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है.

रास्ते में हुई मौत 

गौरतलब है कि 12 जुलाई 2025 की रात अज्ञात अपराधियों ने राहुल को गोली मार दी थी. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी. पुलिस को शुरुआत में यह एक सामान्य आपराधिक वारदात लगी, लेकिन जब तकनीकी जांच शुरू हुई, तो चौंकाने वाली साजिश का खुलासा हुआ.

हत्या की साजिश

एसपी शुभम आर्या ने बताया कि भाभी पूजा और गांव के ही मनोज यादव के बीच प्रेम संबंध थे. मृतक राहुल को इस रिश्ते की भनक लग गई थी. वह दोनों के बीच दीवार बन रहा था. इसी वजह से पूजा और मनोज ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली. वारदात वाले दिन खेत में काम कर रहे राहुल को प्रेमी मनोज ने देशी कट्टा से गोली मार दी.

दोनों को पकड़ा

हत्या के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर पूजा और मनोज को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों टूट गए और पूरी घटना स्वीकार कर ली. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार, खोखा और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.

जांच में जुटी पुलिस 

डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर ब्रह्मपुर थाना में एफआईआर संख्या 126/25 दर्ज की गई है. इस मामले में आरोपियों पर BNS की धारा 103(1)/61(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

ये भी पढ़े- Bihar News: PM मोदी के दौरे से ठीक पहले बिहार का सियासी पारा चढ़ा, लालू यादव और तेजस्वी यादव ने कसा तंज