Bihar Jobs News: बिहार सरकार ने पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कामकाज को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों और अभियंत्रण संगठन के कार्यालयों में 8298 रिक्त पदों पर निम्नवर्गीय लिपिकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग से रोस्टर क्लीयरेंस मिलने के बाद अधियाचना बिहार कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गई है. आयोग द्वारा जल्द ही प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी.
सरकारी योजनाओं का लाभ
इन नियुक्तियों के बाद पंचायतों में संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे केंद्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना, जल-जीवन-हरियाली मिशन, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण आदि का क्रियान्वयन और अभिलेखन अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगा. इससे जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ भी अधिक आसानी से मिल पाएगा.
रोजगार सृजन की दिशा में बड़ा कदम
गौरतलब है कि 10 जून को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में 8093 नए लिपिकीय पदों के सृजन को मंजूरी दी गई थी. यह निर्णय न केवल रोजगार सृजन की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तिकरण की सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.
ये भी पढ़े- Bihar News: भाभी ने प्रेमी संग रची साजिश, देवर की गोली मारकर करवा दी हत्या
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें