सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश के विभिन्न विभागों (मंत्रालय) में खाली पद के बहाने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर सियासी निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट कर सरकार को घेरे में लिया है।

ये क्याः अब्दुल कलाम नेहा बनकर भोपाल में रह रहा था, बांग्लादेशी नागरिक बन गया भारतीय, ऐसे खुला राज

नेता प्रतिपक्ष ने एक्स पर लिखा- यह प्रदेश का राज्य मंत्रालय है, जहां से पूरे राज्य की नीतियां भी बनती हैं। 54 विभागों की रीढ़ कहलाता है लेकिन हालात ये हैं कि 2,436 स्वीकृत पदों में से 1,096 खाली हैं। 9 साल से प्रमोशन तक नहीं हुए, नई भर्तियां तो छोड़िए, सरकार खुद फाइलों के बोझ तले दबी है।

आबकारी विभाग की टीम ने शराब दुकान में घुसकर की मारपीट: घटना CCTV में कैद, ठेकेदार

सरकार को चाहिए कि तत्काल खाली पदों पर भर्ती करें

जनता से लेकर विधायक-सांसद तक इसी मंत्रालय में समाधान की उम्मीद लेकर आते हैं, लेकिन जब खुद मंत्रालय ही ‘मैनपावर संकट’ से जूझ रहा हो, तो पूरे प्रदेश की समस्याएँ कैसे सुलझेंगी? ये विडंबना है कि युवाओं को रोजगार चाहिए और मंत्रालय को कर्मचारी फिर भी सरकार आंखें मूंदे बैठी है! शासन चलाने के लिए कुर्सियाँ नहीं, कर्मठ कर्मचारी चाहिए। सरकार को चाहिए कि तत्काल खाली पदों पर भर्ती करे ताकि बेरोजगारी भी घटे और व्यवस्था भी सुधरे।

आरक्षक भर्ती मामला: बिहार के 3 सॉल्वरों को एमपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 लाख लेकर दी थी परीक्षा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H