कुंदन कुमार, पटना. राजधानी पटना के पारस अस्पताल हत्याकांड से जुड़ा हुआ एक और वीडियो सामने आया है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या से पहले सभी शूटर आपस में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. सभी अस्पताल के पास ही सड़क पर प्लानिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

CCTV फुटेज में पांचो आरोपी पारस अस्पताल से सटी गली में करीब पांच मिनट तक आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. बातचीत के बाद सभी वहां से निकलते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं.

अस्पताल हत्याकांड पर सियासी बवाल: तेजस्वी यादव ने सरकारी अपराधी बताया, घटनास्थल पर पप्पू यादव को जाने से रोका, कांग्रेस बोली- गुंNDAराज में अपराध स्वस्थ

बता दें कि राजधानी पटना में गुरुवार की सुबह निजी अस्पताल पारस में अपराधियों ने घुसकर एक मरीज की हत्या कर दी है. ये हत्या पारस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हुई. अपराधी को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है. चंदन मिश्रा पारस अस्पताल के ICU वार्ड नंबर  209 में भर्ती था. जहां पांच शूटर्स बेखौफ होकर पहुंचे और अंदर घुसकर कई राउंड फायरिंग की. जिससे उसकी मौत हो गई.

पारस अस्पताल में हत्याकांड का CCTV आया सामने: बेखौफ होकर ICU में घुसते नजर आए 5 अपराधी, 25 सेकेंड में वारदात को दिया अंजाम, देखें VIDEO

चंदन मिश्रा नाम का व्यक्ति जो पटना के बेऊर जेल में बंद था, वो भी हत्या के जुर्म में ही जेल में था. पैरोल पर इलाज कराने पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हुआ था. चंदन मिश्रा 10 से ज्यादा हत्याओं का आरोपी था. बक्सर में चंदन एक गैंग चलाता था. उस गैंग का खुद यह लीडर था.

ये भी पढ़े- Bihar News: PM मोदी के दौरे से ठीक पहले बिहार का सियासी पारा चढ़ा, लालू यादव और तेजस्वी यादव ने कसा तंज